Realme 14x 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आज अपना एक नया स्मार्टफोन Realme 14X 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 6000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है.
Realme 14x 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आज अपना एक नया स्मार्टफोन Realme 14X 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 6000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. वहीं फोन को कंपनी ने वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ पेश किया है. यह मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन IP68 और IP69 वॉटर रेसिस्टेंस, सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसी शानदार सुविधाएं प्रदान करता है.
Realme 14x 5G Specifications
The #Dumdaar5GKiller has finally arrived.
Get yours now for ₹14,999(6+128GB) or ₹15,999(8+128GB) and avail benefits of up to ₹1000 discount. Offer valid from 18th December – 22nd December.
Buy nowhttps://t.co/0sHFyEorExhttps://t.co/DUdbXsmTQP
— realme (@realmeIndia) December 18, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 14x 5G में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1604×720 पिक्सल और 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB तक की RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है. डिवाइस में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया हुआ है जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह डिवाइस हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रियलमी UI 5.0 पर चलता है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और अल्ट्रा-लिनियर बॉटम-पोर्टेड स्पीकर भी दिए गए हैं. IP68 और IP69 रेटिंग के कारण यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बड़ी और दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
कंपनी ने स्मार्टफोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है. वहीं इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा गया है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.
Poco M7 Pro 5G को मिलेगी टक्कर
Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही डिस्प्ले के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 8GB तक रैम भी दिया गया है. इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत भी 15999 रुपये रखी गई है.
इसे भी पढ़े-
- OnePlus 13R लॉन्च की तारीख की घोषणा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 13R! जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स
- EPFO ATM Withdrawal: EPFO और ESIC सदस्य कब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें यहां
- Aadhaar Card New Update: 10 साल से नहीं बदला आधार कार्ड पता, तो अब उठाएं ये कदम, नही तो होगी बड़ी परेशानी