Recharges of these companies including Jio, Airtel became expensive : यूजर्स को फोन रिचार्ज करने के लिए अगले महीने से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने जियो और एयरटेल की तरह ही अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा कर दिया है। प्रीपेड प्लान्स के साथ वोडाफोन – आइडिया ने अपने पोस्टपेड प्लान्स के मंथली रेंटल को भी बढ़ा दिया है। वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को कम कीमत में कुछ जबरदस्त प्लान ऑफर करता था, लेकिन प्राइस हाइक से यूजर्स की परेशानी बढ़ने वाली है। प्लान्स के बढ़े हुए रेट 4 जुलाई 2024 से लागू होंगे।
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग वाले प्लान के नए रेट
ओनली टेक की रिपोर्ट के अनुसार 179 रुपये वाले प्लान के लिए आपको अब 199 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी, 2जीबी डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इसी तरह कंपनी ने 84 दिम की वैलिडिटी के साथ आने वाले 459 रुपये के प्लान को 509 रुपये का कर दिया है। इसमें आपको 6जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलेंगे। 1799 रुपये वाला प्लान अब 1999 रुपये का हो गया है। 365 दिन चलने वाले इस प्लान में कंपनी 24जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है।
डेली डेटा प्लान की नई कीमतें
269 रुपये वाला डेली डेटा प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 1जीबी डेटा के साथ अमलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएसएम मिलते हैं। कंपनी ने 299 रुपये वाला डेटा डेटा प्लान की कीमत को बढ़ा कर अब 349 रुपये कर दिया है 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान डेली 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस देता है।
319 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 379 रुपये खर्च करने होंगे। 1 महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी रोज 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी शामिल हैं। 56 दिन चलने वाले 479 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह अब 579 रुपये का हो गया है। यह प्लान डेवी 1.5जीबी डेटा देता है। इसी तरह कंपनी ने 56 दिन की वैलिडिटी वाले 539 रुपये के प्लान की कीमत 649 रुपये कर दी है। इस प्लान में आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा।
84 दिन की वैलिडिटी वाला 719 रुपये का प्लान अब 859 रुपये का कर दिया गया है। इसमें कंपनी हर दिन 1.5जीबी डेटा दे रही है। वहीं, 84 दिन चलने वाले 839 रुपये के प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए आपको 979 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा दे रही है। 365 दिन चलने वाले 2899 रुपये वाले पॉप्युलर प्लान की जहां तक बात है, तो यह अब 600 रुपये महंगा हो गया है। इसके लिए आपको 4 जुलाई से 3499 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान में कंपनी डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर करती है।
पोस्टपेड Vi Max प्लान भी हुए महंगे
कंपनी ने प्रीपेड के साथ ही अपने पोस्टपेड प्लान्स को भी महंगा कर दिया है। 401 रुपये के मंथली रेंटल वाले प्लान की कीमत अब 451 रुपये हो गई है। वहीं, 501 रुपये वाले प्लान का मंथली रेंटल बढ़ा कर 551 रुपये कर दिया गया है। फैमिली 601 प्लान को कंपनी ने 701 रुपये और 1001 रुपये वाले फैमिली प्लान को 1201 रुपये का कर दिया है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स डीटेल को आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
डेटा ऐड ऑन प्लान भी हुआ महंगा
कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ डेटा ऐड ऑन प्लान्स को भी महंगा कर दिया है। 1 दिन की वैलिडिटी वाला 19 रुपये का प्लान अब 22 रुपये का हो गया है। यह प्लान 1जीबी डेटा ऑफर करता है। वहीं, 3 दिन वैलिडिटी और 6जीबी डेटा देने वाले 39 रुपये के प्लान की कीमत अब 48 रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें –
- IMD Rainfall Alert: बड़ी खबर! इन राज्यों में अगले 48 घंटों तक होगी भारी बारिश, जानें अपने राज्य में मौसम का मिजाज
- IND vs SA Africa Pitch Report: बारबाडोस की पिच पर किसे मिलेगा फायदा; कैसा रहेगा मौसम, यहाँ जाने पूरी रिपोर्ट
- टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की तोड़ी कमर, तो भड़क गये ‘माइकल वॉन’; हरभजन सिंह ने कहा, “अपनी बकवास अपने पास रखो”