दिग्गज चाइनीज कंपनी शाओमी का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी है। शाओमी के सब ब्रैंड रेडमी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अगर आप भी रेडमी के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेडमी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग फोन Redmi 13 5G होगा। रेडमी इस फोन को 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च करेगा लेकिन लॉन्च इवेंट से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है।
Redmi 13 5G को कंपनी बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला दमदार कैमरा देखने को मिलेगा। आइए आपको Redmi 13 5G के वेरिएंट और प्राइस लीक्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Redmi 13 5G के वेरिएंट और कीमत
रेडमी Redmi 13 5G को दो वेरिएंट में पेश कर सकती है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इस वेरिएंट के लिए आपको 13,999 रुपये खर्च करने पड सकते हैं। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल के लिए आपको 15,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप शुरुआती सेल में इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के बाद आप इस फोन को सिर्फ 12,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 13 5G में आपको 6.6 इंच की पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। स्मूथनेस के लिए आपको इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जा सकता है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
डेली रुटीन काम को आसान बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 2.3GHz क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है। अगर आप स्मार्टपोन से फोटोग्राफी करते हैं तो इसमें आपको रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5030mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भी पढ़ें –
- Standard Deduction: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर हो सकता है 1 लाख रुपये, जानिए लेटेस्ट अपडेट
- World cup final 2024 : “गेंद मेरे हाथ से आकर चिपक गई”; रोहित ने कहा- नहीं चिपकती तो टीम से बाहर…., सुनकर सूर्या के उड़े होश
- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब कम्यूटेड पेंशन 12 साल में मिलेगी? सरकार को मिला प्रपोजल