Home News Redmi Note 13 Launch Date आयी सामने इस दिन होगा लॉन्च, जानिए...

Redmi Note 13 Launch Date आयी सामने इस दिन होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी फीचर्स और कीमत

0
Redmi Note 13 Launch Date आयी सामने इस दिन होगा लॉन्च

Redmi Note 13 Launch Date आयी सामने इस दिन होगा लॉन्च, आइये जानते हैं क्या होगी फीचर्स और कीमत , आपको बता दें Redmi Note 13 सीरीज के लाइनअप में Note 13, Note 13 Pro, और Note 13 Pro+ शामिल होगा. कंपनी ने टीजर पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें डिजाइन तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन बड़ा सा Note 13 लिखा है. आइए जानते हैं Redmi Note 13 सीरीज के बारे में डिटेल में…

Xiaomi बहुत जल्द भारत में अपनी नई Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. यह सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होगी. Redmi Note 13 सीरीज के लाइनअप में Note 13, Note 13 Pro, और Note 13 Pro+ शामिल होगा. कंपनी ने टीजर पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें डिजाइन तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन बड़ा सा Note 13 लिखा है. आइए जानते हैं Redmi Note 13 सीरीज के बारे में डिटेल में…

Redmi Note 13 Series Launch Date

चीनी तकनीकी दिग्गज Xiaomi ने अपने आधिकारिक Twitter अकाउंट (@XiaomiIndia) पर एक नया टीजर इमेज पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रेडमी नोट 13 सीरीज की लॉन्च डेट की पुष्टि की गई है. पोस्टर में एक काला बैकग्राउंड है जिसमें ‘4 जनवरी, 2024’ लिखा हुआ है. रेडमी नोट 13 सीरीज में तीन मॉडल शामिल होंगे: Note 13, Note 13 Pro, और Note 13 Pro+.

देखा जा चुका है सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर

देखा जा चुका है सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर
देखा जा चुका है सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर

ग्लोबल रिलीज से पहले सीरीज के टॉप एंड मॉडल को TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था और फोन को NBC पर भी देखा गया. सीरीज की भारतीय कीमत का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन बता दें यूरोपियन मार्केट में फोन की कीमत को लीक कर दिया गया था. बता दें, 12GB+512GB स्टोरेज वाले प्रो और प्रो प्लस की कीमत इस जगह 450 यूरो (40,480 रुपये) और 500 यूरो (44,978 रुपये) के साथ लिस्ट किया था.

रेडमी नोट 13 प्रो और 13 प्रो+ दोनों फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 1920 PWM डिमिंग प्रदान करेगा. 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC से लैस है जबकि 13 प्रो+ वैरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC हो सकता है.

एक में 5,000mAh की बैटरी और दूसरी में 5,100mAh की बैटरी हो सकती है. इसके अलावा फोन में 200MP का कैमरा भी मिलेगा. दोनों फोन एंड्रॉइड 13 ओएस आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स चलाते हैं.

 Read Also: “इसे कहते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी”, रिंकू सिंह ने छक्के से तोड़ा स्टेडियम का शीशा, देखें वीडियो

Exit mobile version