Home News दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद गुस्से लाल हुए सूर्या, जानिए हारने...

दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद गुस्से लाल हुए सूर्या, जानिए हारने के बाद क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव?

0
दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद गुस्से लाल हुए सूर्या

IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद गुस्से लाल हुए सूर्या आपको बता दें, गकेबेरहा में मंगलवार (12 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी. इसी के साथ इस तीन मैचों की टी20 सीरीज में प्रोटियाज टीम 1-0 से आगे हो गई है.

Suryakumar Yadav On IND vs SA: तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका आई भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बारिश प्रभावित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.3 ओवर में 7 विेकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला. प्रोटियाज टीम ने यह टारगेट 7 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया को यहां 5 विकेट से मात खानी पड़ी. मुकाबला हारने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव क्या कुछ बोले? यहां जानें…

सूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमने मैच जिताऊ स्कोर तो बनाया लेकिन उन्होंने अपने 5-6 ओवर में लाजवाब बल्लेबाजी की और मैच हमसे दूर ले गए. दूसरी पारी में यहां गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल रहा. गेंद गीली थी. हमें इसी तरह की स्थिति का सामना आगे भी करना पड़ेगा, तो यह हमारे लिए एक सीख है. हम अब तीसरे टी20 में बेहतर करने की कोशिश करेंगे.’

टीम इंडिया के गेम प्लान पर क्या बोले?

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट जल्द गिर जाने के बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. इससे जुड़े सवाल पर सूर्या ने कहा, ‘हम इसी तरह के क्रिकेट ब्रांड की बात करते हैं. मैसेज सभी के लिए साफ होता है कि जाओ और अपने खुद को व्यक्त करो.’ इस दौरान सूर्या ने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘हमारे कैंप में मूड हमेशा खुश मिजाज होता है. उत्साह से भरा होता है. मैंने अपने खिलाड़ियों से कह रखा है कि मैदान पर जो कुछ होता है, उसे मैदान पर ही छोड़ो.’

बेकार गई सूर्या और रिंकू की पारियां

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआती 6 रन पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन सूर्यकुमार यादव (56) और रिंकू सिंह (68) की ताबड़तोड़ पारियों ने उसे 180 के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी और तेज तर्रार पारियां खेलते हुए भारत से मैच छीन लिया. प्रोटियाज टीम यहां 5 विेकेट से विजय रही.

 Read Also: Redmi Note 13 Launch Date आयी सामने इस दिन होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी फीचर्स और कीमत

Exit mobile version