Monday, April 29, 2024
HomeTec/Autoबंपर छूट! 2 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Redmi का शानदार...

बंपर छूट! 2 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Redmi का शानदार HD रेडी Smart TV, 20W का है स्पीकर

रेडमी स्मार्ट टीवी 32 HD रेडी (Redmi Smart TV 32 HD Ready) को काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में इस टीवी को 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन SBI कार्ड के तहत ग्राहक इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इसके अलावा पेटिएम के ज़रिए 5% (400 रुपये) का कैशबैक मिलेगा.

शियोमी की Mi Fan Festival सेल लाइव हो गई है और यहां पर ग्राहकों को फोन, टीवी से लेकर लैपटॉप जैसे सामान को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. ग्राहक यहां से स्मार्ट टीवी को भी काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. बता दें कि सेल का आखिरी दिन आज है. आइए जानते हैं टीवी पर मिलने वाले ऑफर. रेडमी स्मार्ट टीवी 32 HD रेडी (Redmi Smart TV 32 HD Ready) को काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में इस टीवी को 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन SBI कार्ड के तहत ग्राहक इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इसके अलावा पेटिएम के ज़रिए 5% (400 रुपये) का कैशबैक मिलेगा.

नई Redmi Smart TV दो स्क्रीन साइज़ 32-inch और 43-inch में आती है. इसका 32-इंट वेरिएंट HD डिस्प्ले और इसका 43-inch वेरिएंट फुल HD डिस्प्ले के साथ आएगा. शियोमी ने अपने टीवी नें कस्टमाइज़ पिक्चर कंट्रोल दिया है. इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर HDMI, 3.5mm जैक, USB, AV, Ethernet और Antenna पोर्ट दिए गए हैं.

एंड्रॉयड 11 पर चलता Smart TV…

शियोनी की ये नई स्मार्ट TV एंड्रॉयड 11 के साथ पैचवॉल UI 4 पर काम करेगी. शियोमी की कस्टम स्किन को हाल ही में Mi TV 5X के साथ पेश किया है. इसमें IMDb इंटीग्रेशन मौजूद हैस जिससे व्यूअर्स डायरेक्ट कंटेंट पेज से शोज़ और मूवी की रेटिंग देख सकेंगे.

साउंड की बात करें तो रेडमी स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकर्स के साथ आती हैं, जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है. ऑडियो सिस्टम DTS वर्चुअस के साथ आता है. बाकी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल बैंड, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, ऑटो लो लेटेंसी मोड और कई खासियत मौजूद हैं. इसका डिस्प्ले वीविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल करेगा, और टीवी शियोमी के Make In India का हिस्सा है.

 

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments