Rinku Singh Catch VIDEO : रिंकू सिंह ने बल्लेबा से आईपीएल 2023 में कई तूफानी पारियां खेली हैं। अब उन्होंने अपनी फील्डिंग का भी कमाल दिखा दिया है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के ऐसे शॉट को लपका लिया, जो लग रहा था कि छक्के के लिए जा रही है।
बैंगलोर: रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच दर मैच उनके बल्ले का जलवा देखने को मिल रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने के बाद रिंकू ने सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फिफ्टी लगाई।
इसे भी पढ़ें – CSK Playing XI vs RR: संजू सैमसन और MS DHONI के बीच आज होगी जंग! इस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम
उनकी टीम भले ही कमाल नहीं कर पा रही है लेकिन रिंकू सिंह अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए उन्होंने आरसीबी (RCB vs KKR) के खिलाफ अंत में आकर 18 रनों की तेज पारी खेली।
The catch by @venkateshiyer of @imVkohli.. stunning catch!
.#RCBvKKR | #AmiKKR | @venkateshiyer #ViratKohli #RinkuSingh #TATAIPL #IPL2023 #IPLinHindi #iplprediction
.
.pic.twitter.com/fLtROMn5ic— Original Post (@Ogpostmedia) April 26, 2023
छक्के वाली गेंद पर लपक लिया
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी तो आईपीएल 2023 में सभी ने देखी है। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि रिंकू तूफानी फील्डर भी हैं। अपने आईपीएल करियर की शुरुआत में रिंकू को प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिलते थे।
लेकिन सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में वह फील्डिंग करने आते हैं। वह उनका कमाल देखने को मिलता था। अब आईपीएल के इस सीजन में रिंकू ने अपनी फील्डिंग का भी कमाल दिखा दिया है।
Rinku Singh Catch: छक्के लिए बाउंड्री से बाहर जा रहा था फाफ डु प्लेसिस का शॉट, बीच में आ गए ‘लॉर्ड’ रिंकू सिंह – rinku singh takes a stunning catch of faf du plessis https://t.co/pCKCGEJVN4
— Ghaziabad365 (@Ghaziabad365) April 27, 2023
इसे भी पढ़ें – Airtel New Best plan: बार-बार नहीं सिर्फ एक बार, Airtel का ये प्लान कर देगा 365 दिनों की छुट्टी, जानिए क्या है प्लान प्राइस?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। उनके पास ऑरेंज कैप है। कोलकाता के खिलाफ भी फाफ डु प्लेसिस ने तेज शुरुआत की। दूसरे ओवर में उन्होंने उमेश यादव के खिलाफ लगातार दो छक्के मारे।
तीसरे ओवर में सुयश शर्मा के खिलाफ डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑन पर बड़ी शॉट लगाया। गेंद छक्के के लिए जा रही थी। लेकिन रिंकू सिंह इसके बीच में आ गए। उन्होंने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपका और फाफ को पवेलियन भेज दिया। फाफ डु प्लेसिस ने 7 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। अंत में आरसीबी मुकाबले को 21 रनों से हार भी गई।
Rinku Singh Catch: छक्के के लिए बाउंड्री से बाहर जा रहा था फाफ डु प्लेसिस का शॉट, बीच में आ गए 'लॉर्ड' रिंकू सिंह@rinkusingh235@faf1307#IPL2023https://t.co/AJ0RCGq6Pc
— Media24 News Channel (@media24newsrpr) April 27, 2023
2020 से नहीं छोड़ा कोई कैच
रिंकी सिंह ने आईपीएल 2020 से अब तक कोई कैच नहीं छोड़ा है। इस दौरान सिर्फ तीन ही फील्डर रहे हैं, जिनके पास 10 से ज्यादा बार कैच गया है और उन्होंने सभी को लपक लिये हैं। 15 कैच के साथ डिविलियर्स पहले नंबर पर हैं। निकोलस पूरन ने 14 और रिंकू सिंह ने 13 कैच लपके हैं। इन्हीं तीनों ने फील्डर के रूप में 100 प्रतिशत कैच लिये हैं।
Rinku Singh Catch: छक्के लिए बाउंड्री से बाहर जा रहा था फाफ डु प्लेसिस का शॉट, बीच में आ गए ‘लॉर्ड’ रिंकू सिंह – rinku singh takes a stunning catch of faf du plessis https://t.co/pCKCGEJVN4
— Ghaziabad365 (@Ghaziabad365) April 27, 2023
इसे भी पढ़ें – Huge Discount! MOTOROLA G62 5G पर पाइये 14,950 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स