Friday, November 22, 2024
HomeNewsवेस्टइंडीज के खिलाफ Rinku Singh का टीम इंडिया के लिए खेलने का...

वेस्टइंडीज के खिलाफ Rinku Singh का टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना हुआ चूर-चूर, जगह न मिलने पर आग बबूला हुए फैंस

Rinku Singh’s dream of playing for the team shattered against West Indies: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले रिंकू सिंह को चयनकार्ताओं ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिली।

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंच गई है। 12 जुलाई से उनके दौरे का आगाज टेस्ट मैच के साथ होने वाला है। इस टूर पर टीम इंडिया दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है। टेस्ट और वनडे की टीम की घोषणा पहले ही हो गई थी, जबकि टी20 टीम का एलान हाल ही में हुआ है। इस बार भी टी20 टीम का हिस्सा रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं है।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने चली तगड़ी चाल, PCB में किया बड़ा बदलाव

हालांकि आईपीएल(IPL) में तहलका मचाने वाले तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है। इसके अलावा आवेश खान की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन जिसका नाम फैंस सबसे ज्यादा इस स्क्वाड में देखना चाहते थे, उनका दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं रिंकू सिंह की, जिन्हें सेलेक्टर्स ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।

रिंकू सिंह को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज

आईपीएल 2023 में अपने नाम का डंका बजाने वाले रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम में नहीं शामिल किया गया। रिंकू ने आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर रन बनाए थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर इतिहास भी रचा था। रिंकू ने जबरदस्त फिनिशर की भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें – IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा नहीं, संजू सैमसन होंगे टीम के कप्तान नए कप्तान

उन्होंने खेले गए 14 मैचों में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले थे। गौरतलब है कि रिंकू के इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उनका टीम में चयन नहीं हुआ। उनका चयन न होने की वजह यह भी हो सकती है कि शायद सेलेक्टर्स उन्हें थोड़ा और परखना चाहते हैं। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उत्तर प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी ने बखूबी दमखम दिखाया है।

रिंकू के साथ हो रहा सूर्यकुमार यादव वाला व्यवहार

आपको बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में सिलेक्शन से पहले उन्हें काफी धक्के खाने पड़े हैं। सूर्या भी रिंकू की तरह आईपीएल में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबके दिलों पर छाए हुए थे। लेकिन उन्हें सेलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज कर रहे थे।

सूर्या को 2020 तक चयनकर्ताओं ने एक भी मौका नहीं दिया था। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना लेट डेब्यू किया। सूर्या ने अपना पहला मैच ही 2021 में भारतीय टीम के लिए खेला था। उम्मीद करते हैं कि ऐसा रिंकू सिंह के साथ न हो, क्योंकि जिस तरह के वह बल्लेबाज हैं उससे भारतीय टीम को काफी फायदा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – Team India New captain: रोहित शर्मा की फूटी किस्मत! ये खूंखार खिलाड़ी बना टीम इंडिया का टी-20 परमानेंट कप्तान

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments