Home Sports ऋषभ पंत ने धुआंधार बैटिंग से उड़ाया गर्दा, ताली बजाने लगे कप्तान...

ऋषभ पंत ने धुआंधार बैटिंग से उड़ाया गर्दा, ताली बजाने लगे कप्तान रोहित, देखें वीडियो

0
Rishabh Pant created a stir with his explosive batting, Captain Rohit started clapping, watch the video

India vs Bangladesh 1st Test: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 633 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी धमाकेदार वापसी की है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपनी धुआंधार बैटिंग से गर्दा उड़ाकर रख दिया. भारत का स्कोर जब 3 विकेट पर 34 रन था तो ऐसे नाजुक मौके पर ऋषभ पंत टीम इंडिया के संकटमोचक बने हैं. ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक करते हुए 52 गेंद पर 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली और बांग्लादेशी गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऋषभ पंत की इस छोटी सी पारी का भी बहुत बड़ा रोल है. अगर टीम इंडिया का स्कोर 34/3 से 34/4 हो जाता तो भारतीय बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह भी बिखर सकती थी.

ऋषभ पंत ने धुआंधार बैटिंग से उड़ाया गर्दा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पहले घंटे में ही भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों को 34 रन के स्कोर पर ही चलता कर दिया. ऐसे में नंबर-5 पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत ने ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को और झटका नहीं लगने दिया. बांग्लादेशी तेज गेंदबाज सिर पर चढ़ जाते उससे पहले ही ऋषभ पंत ने विस्फोटक बैटिंग करनी शुरू कर दी. ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़ दिए. ऋषभ पंत अगर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप नहीं करते तो टीम इंडिया की हालत और भी बदतर हो जाती.

ताली बजाने के लिए मजबूर हुए कप्तान रोहित

ऋषभ पंत ने 75.00 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 6 करारे चौके जड़ दिए. ऋषभ पंत की तूफानी बैटिंग देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी ताली बजाने के लिए मजबूर हो गए. ऋषभ पंत ने अपनी आक्रामकता बरकरार रखी. ऋषभ पंत सिर्फ बाउंड्री लगाने की कोशिश ही नहीं कर रहे थे, बल्कि मौका मिलते ही सिंगल लेने की कोशिश भी कर रहे थे. ऋषभ पंत को भारतीय पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज हसन महमूद ने विकेट के पीछे लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया.

ऋषभ पंत 52 गेंद पर 39 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हो गए. भले ही ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने 34/3 के मुश्किल हालात से टीम इंडिया को निकाल लिया. भारत ने पहली पारी में अभी तक 35 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (10 रन) और यशस्वी जायसवाल (50 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 क्रिकेट की स्टाइल में बैटिंग

ऋषभ पंत के पास स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की गजब की तकनीक है. ऋषभ पंत स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर खेलते हैं. ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं. ऋषभ पंत ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 2310 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है.

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 क्रिकेट की स्टाइल में बैटिंग करते हैं. ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में टेस्ट शतक लगाए हैं.

Read Also: 

Exit mobile version