विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 18 महीने के बाद भारतीय टीम के साथ नजर आए। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत पहली बार भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वे भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में नजर आने वाले हैं और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। वे भारतीय टीम का हिस्सा हैं और मेगा इवेंट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे और इसके लिए उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है, जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि इंडियन जर्सी को पहनना और टीम में वापसी करना एक अलग ही एहसास होता है।
ऋषभ पंत न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में नजर आए। उन्होंने कई गेंदबाजों का सामना किया और अपनी फीलिंग को बताया कि उनको वापसी करके कैसा लग रहा है। उन्होंने पहले सूर्यकुमार यादव से भी बात की थी कि हम एनसीए में मिले थे, जहां उनका रिहैब चल रहा था। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने वापसी को लेकर कहा, “इंडियन जर्सी में टीम के साथ वापसी करना एक अलग एहसास है। यह वह चीज है, जिसे मैंने बहुत मिस किया है। मुझे लगता है कि साथियों को देखना, मीटिंग करना और टाइम बिताना अच्छा लगा।”
पंत ने आगे कहा, “खिलाड़ियों के साथ मजे करना और बातें करने में मजा आया। हम अलग-अलग देशों में क्रिकेट खेलने के अभ्यस्त हैं, लेकिन यहां चीजें अलग हैं। हम पहली बार न्यूयॉर्क में नए विकेट्स पर खेलेंगे। ये एक नया चैलेंज है। क्रिकेट दुनियाभर में ग्रो हो रहा है और यूएसए में भी हम ऐसा देख पा रहे हैं। नए पिच और नया सेटअप तैयार हुआ है और मौसम भी अलग है तो हम इसके आदी हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मैं इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए छाप छोड़ सकूं। इसी के लिए तैयारी कर रहा हूं।” पंत ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था।
इसे भी पढ़ें –
- Driving License से लेकर Aadhaar Card Update तक, 1 जून से होंगे ये बड़े बदलाव, फटाफट करें चेक
- IMD Alert: मौसम बदलने वाला है! अगले कुछ घंटें में इन राज्यों में हो सकती हो बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट
- सरकार के चंगुल नहीं बच पाया Airtel ठोंका तगड़ा Fine, अब ग्राहकों को हो सकती है परेशानी