Home News ” रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की दीवानी हो गयी थी रिवाबा ”...

” रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की दीवानी हो गयी थी रिवाबा ” झुककर छुए थे पांव रविंद्र जडेजा ने लगा लिया था गले, वीडियो देखकर ख़ुशी से भर आयेंगी आँखे

0
" रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की दीवानी हो गयी थी रिवाबा " झुककर छुए थे पांव रविंद्र जडेजा ने लगा लिया था गले, वीडियो देखकर ख़ुशी से भर आयेंगी आँखे

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने पांचवीं बार आईपीएल(IPL) का खिताब जीता. टीम ने फाइनल में गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) को हराया. चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन रहा. उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जीत दिलाई. टीम की जीत के बाद रिवाबा ने जडेजा के पैर छुए. यह देख जडेजा ने उन्हें गले लगा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस ने इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

चेन्नई की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जडेजा अपनी वाइफ रिवाबा को गले लगाते हुए दिख रहे थे. इसी के कुछ देरा दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें पहले रिवाबा पैर छूते हुए दिखाई दे रही हैं. फैंस ने इस वीडियो को देखने के बाद रिवाबा की काफी तारीफ की है. ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. जडेजा और रिवाबा ने मैच के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. इसे चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया है.

“जसप्रीत बुमराह की तरह यार्कर किंग बनना चाहते थे मोहित शर्मा” छोटी सी गलती ने बदल दिया मैच का हाल, फिर नहीं रुके मोहित शर्मा आंसू

गौरतलब है कि जडेजा ने इस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 190 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 विकेट झटके. जडेजा का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा. उन्होंने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली.

जडेजा ने 6 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 15 रन बनाए. उनकी इस पारी में एक चौका एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. जडेजा ने 4 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया.

WTC फ़ाइनल के तुरंत बाद इस देश के खिलाफ युवा खतरनाक बल्लेबाज यशस्वी, तिलक और रिंकू को मिलेगा डेब्यू करने का मौका

Exit mobile version