Captain Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने बाद टीम के कई प्लेयर्स की जमकर तारीफ की है. वहीं, उन्होंने मैच जीतने का कारण भी बताया है. और अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की
India vs Australia Captain Rohit Sharma: रोहित शर्मा की तूफानी पारी और अक्षर पटेल (Axar Patel) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खुश दिखाई दिए. उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि इस तरह के मैचों में आप कोई रणनीति नहीं बना सकते हैं.
बम्फर Offer! हजार-हजार रुपये में बिक रहे 5G Smartphones, check here immediately
Rohit Sharma ने दिया ये बड़ा बयान
मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था, लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती. हालात के अनुरूप ही खेलना होता है.’ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.
इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया. उसके बाद ओस पड़ने लगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वापसी करते देखकर अच्छा लगा. एक टीम के रूप में हम बहुत अधिक विश्लेषण नहीं करने जा रहे हैं। बस यही चाहते हैं कि वह आए और आनंद लें.
Axar Patel के लिए कही ये बात
कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर बोलते हुए कहा, ‘अक्षर किसी भी चरण में गेंदबाजी कर सकता है, मुझे अन्य गेंदबाजों को अलग-अलग परिस्थितियों में भी इस्तेमाल करने का फायदा देता है. अगर वह पावरप्ले में गेंदबाजी करता है तो बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकता है. मैं खुश हुं कि दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया.’
Read Also: 8 हजार रुपये वाला धाकड़ Smartphone, फीचर्स जानकर खरीद ही लोगे, Check here full Details Immdiaetly
Aaron Finch ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा,‘हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाए. अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया. रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’
Read Also: Realme GT Neo 3T: 34,999 हजार रुपये वाला फोन सिर्फ 9,099 रुपये में खरीदें, चेक करें डिटेल्स