Rohit Sharma : रोहित शर्मा का शुमार दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होता है, लेकिन इस बार वे आईपीएल में अपनी टीम के लिए विस्फोट नहीं कर पा रहे हैं। अब तक इस साल 6 मैच खेलकर भी रोहित शर्मा 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें तो हालत खराब ही नजर आती है। लेकिन इसके बाद भी वे मोटी रकम में अपनी टीम के लिए ना केवल रिटेन हुए हैं, बल्कि हर मुकाबला खेल भी रहे हैं। क्या कोई और खिलाड़ी अगर इतना घटिया खेल रहा होता तो उसे इतने ही मौके दिए जाते। शायद नहीं।
6 मैच खेलकर 82 रन ही बना सके हैं रोहित
इस साल के आईपीएल में रोहित शर्मा ने छह मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। इसमें उन्होंने केवल 82 रन ही बनाए हैं। उनका औसत 13.66 का है। मजे की बात ये है कि उनका सर्वाधिक स्कोर 26 रन है, जो उन्होंने पिछले ही मुकाबले में बनाया है। साल 2024 में रोहित ने अपनी टीम के लिए कुल 14 मैच खेलकर 417 रन बनाए थे। उनका औसत तब 32.07 का था। उस साल उन्होंने एक शतक लगा दिया था, इसलिए ये आंकड़े कुछ बेहतर नजर आ रहे हैं, नहीं तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर थी। वहीं साल 2023 में रोहित ने 16 मैच खेलकर केवल 332 रन ही बनाए थे। उस साल उनका औसत 20.75 का ही था।
केवल कुछ देर की बल्लेबाजी
रोहित ने इस साल केवल एक ही मैच अपनी टीम के लिए मिस किया है, बाकी वे सभी खेलते आ रहे हैं। ना जाने रोहित शर्मा की फिटनेस पूरी तरह से ठीक नहीं है या फिर कोई और बात है कि रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। वे फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आते हैं, केवल कुछ देर के लिए बल्लेबाजी की और कहानी खत्म। इससे ज्यादा देर तो एमएस धोनी मैदान में रहते हैं। अब तो वे कप्तान हैं, लेकिन जब कप्तान नहीं थे, तब भी वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं आए। पूरे 20 ओवर वे कीपिंग करते हैं और उसके बाद बल्लेबाजी भी करते हुए दिखाई देते हैं।
हालत के जिम्मेदार हैं रोहित
मुंबई इंडियंस की इस साल और पिछले साल के आईपीएल में जो भद्द पिटी है, उसके लिए कहीं ना कहीं रोहित शर्मा भी जिम्मेदार हैं। जो रन नहीं बना पा रहे हैं। ये हाल तब है, जब टीम इंडिया में भी उनकी जगह को लेकर संकट खड़ा हुआ दिख रहा है। आईपीएल के बाद जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, तब रोहित शर्मा उस टीम के मैंबर होंगे कि नहीं, ये कहना अभी मुश्किल है। अब मुंबई के सात और मुकाबले इस साल बाकी हैं। उसमें भी अगर रोहित का बल्ला नहीं चला तो फिर उनके होने या ना होने पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे।
Read Also:
- Airtel का सबसे सस्ता प्लान लांच, चेक डिटेल्स
- MI vs SRH Highlights : हाई-वोल्टेज ड्रामा! एक गलती को दो बार दोहराया, इस खिलाड़ी का खौल उठा खून
- Samsung Galaxy M56 5G क्यों है आपके लिए खास! तुरंत जान लें