Tuesday, September 10, 2024
HomeNewsकंगारुओं के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अचानक...

कंगारुओं के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अचानक इस खतरनाक आलराउंडर की करायी एंट्री

IND vs AUS, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है.

IND vs AUS, ODI: इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए 7 महीने बाद अचानक वनडे टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Women’s Indian Captain: युवराज सिंह और सुरेश रैना ने ट्वीट कर हरमनप्रीत कौर को बताया मास्टर माइंड कप्तान, जानिए क्यों?

17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है. इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए 7 महीने बाद अचानक वनडे टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है.

ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

रोहित ने 7 महीने बाद अचानक वनडे में कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे कंगारू टीम भी दहशत में होगी. ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के महारथी रवींद्र जडेजा हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा के ऊपर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी. रवींद्र जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और फील्डिंग से भी कहर मचाएंगे. रोहित को भी इस खिलाड़ी से टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में जबरदस्त मदद मिलेगी, तभी तो 7 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कराई है.

इसे भी पढ़ें – Rohit vs Gayle sixes record: तीसरे टेस्ट के दौरान ही रोहित शर्मा तोड़ देंगे सिक्सर किंग क्रिस गेल के छक्कों का तगड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ इतने छक्के दूर हैं रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया की टीम में दहशत!

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 7 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए वनडे मैच के बाद से रवींद्र जडेजा वनडे टीम से बाहर चल रहे थे.

लेकिन अब रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं. वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रवींद्र जडेजा के आने से ऑस्ट्रेलिया की टीम में दहशत का माहौल होगा.

इसे भी पढ़ें – PSL 2023: विराट कोहिली की तरह आसमानी छक्का मारना चाहते थे फखर जमां, आग उगलती गेंद पर हो गए क्लीन बोल्ड, देखें मजेदार वायरल वीडियो

बेहद खतरनाक है गेंदबाजी

रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की सबसे खास बात ये है कि वह अपने ओवर बहुत तेजी के साथ पूरा करते हैं, जिससे विरोधी बल्लेबाज कई बार चकमा खा जाते हैं. रवींद्र जडेजा विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. रवींद्र जडेजा की फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं है.

यही वजह कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. रवींद्र जडेजा का बतौर गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज रिकॉर्ड बहुत शानदार है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. भारतीय फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी कातिलाना गेंदबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test match: तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. रवींद्र जडेजा ने 62 टेस्ट मैचों में 259 विकेट हासिल किए हैं और 2619 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 171 वनडे मैचों में 189 विकेट और 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं.

रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2447 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 457 रन बनाए हैं. 210 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 132 विकेट हासिल किए हैं और 2502 रन भी बनाए हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

  • पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई
  • दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम
  • तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई

इसे भी पढ़ें – वेजिटेरियन के बाबा बने विराट कोहली(Virat Kohli), फैंस बोले, छोले-कुल्चे का क्या हुआ ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

  1. रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल,
  2. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,
  3. सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,
  4. ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान),
  5. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,
  6. वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल,
  7. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,
  8. उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर,
  9. अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस नहीं, ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा कप्तानी, जीत का खुल जायेगा खाता

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments