Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक कप्तानी पारी खेली. इस पारी के दौरान रोहित के एक शॉट से छोटी बच्ची की जान बाल-बाल बची.
धवन ने तबाह किया इस युवा खिलाड़ी का करियर! जैसे-तैसे टीम इंडिया में बनाई थी जगह
Rohit Sharma: टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने सारी महफिल लुटी. हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा का एक शॉट छोटी बच्ची के लिए बड़ा खतरा साबित हुआ, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा.
IND-ENG सीरीज के बीच इंग्लैंड की धरती पर पहुंचा ये भारतीय खतरनाक बॉलर, गेंदबाजी से मचा देगा तबाही
बाल-बाल बची मासूम बच्ची की जान
#RohitSharma SIX hits girl in the stand pic.twitter.com/mSm17wyHFK
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) July 12, 2022
रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के 5वें ओवर में एक जोरदार छक्का लगाया. इस शॉट से ग्राउंड में मैच देखने आई एक बच्ची घायल हो गई है. रोहित के बल्ले से निकला ये तेज शॉट स्टैंड में सीधा बच्ची के शरीर पर जा लगा. भारतीय पारी का 5वां ओवर डेविड विली कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने छोटी गेंद आती देख पुल लगाया जिससे छोटी बच्ची घायल हो गई.
इंग्लैंड के फिजियो ने किया इलाज
इस घटना के बाद आनन-फानन में इंग्लैंड का फिजियो स्टाफ उस बच्ची के इलाज के लिए दौड़ पड़ा, वहीं मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वो बच्ची एकदम ठीक है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के फिजियो स्टाफ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
White Hair Treatment: केवल गुड़ के साथ खाएं ये चीज, सफेद बालों की समस्या से जल्द ही मिल जाएगा छुटकारा
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 58 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत के सामने सिर्फ 111 रनों का ही लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया, इस बड़ी जीत के पीछे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस पारी का बड़ा योगदान रहा.