South Africa vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार खेल दिखाया और तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 119 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: अचानक आईपीएल में DRS के नियम को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, जानकर टीमों को लगा तगड़ा झटका
साउथ अफ्रीका ने बनाया धाँसू रिकॉर्ड || South Africa made a cool record
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 261 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 29.3 ओवर्स में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने वनडे क्रिकेट में 30 ओवर से कम में 250 से ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा किया है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8.95 के रन रेट से चेस किया। इससे पहले साल 2006 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.5 ओवर में 438 रन 8.78 के रन रेट से बनाए थे।
🚨 Record breakers!
South Africa win the third and final ODI after a stellar performance by Heinrich Klaasen chasing down 261 runs in just 29.3 overs 🤯
Details 👇https://t.co/YieLVt6zEp#SAvWI pic.twitter.com/Qcu3zxFmMS
— ICC (@ICC) March 22, 2023
इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी से काँपा WI खेमा
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने जीता था। तीसरे मैच में हेनरिक क्लासेन ने 61 गेंद की तूफानी पारी में 15 चौके और पांच छक्के जड़े। उन्होंने महज 54 गेंद में करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 30वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्का और दो चौके लगाकर 123 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी।
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: मुंबई इंडियंस की हीरो इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस को दिलाया फाइनल का टिकट
साऊथ अफ्रीका के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहे पूरी तरह फ्लॉप ||West Indies batsmen completely flopped in front of South Africa
साउथ अफ्रीका टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। फिर ब्रैंडन किंग ने 72 रन बनाए। टीम के लिए निकोलस पूरन (39) और जेसन होल्डर (36) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक रन बनाए। उन्होंने डेविड मिलर (17) के साथ 55 रन की साझेदारी की और फिर जानसेन (43) के साथ 62 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित कर दी। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 50 रन देकर तीन विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स में एमएस धोनी ने 6 साल पुराने खूंखार खिलाड़ी की करायी वापसी, गेंदबाजों की कुटाई तय