Saturday, April 20, 2024
HomeNewsWPL 2023: दीप्ति शर्मा की टीम यूपी वारियर्स को मुंबई इंडियंस...

WPL 2023: दीप्ति शर्मा की टीम यूपी वारियर्स को मुंबई इंडियंस से पन्गा लेना पड़ा भारी WPL के फाइनल से बाहर हुई यूपी वारियर्स

WPL 2023: दीप्ति शर्मा की टीम यूपी वारियर्स को मुंबई इंडियंस से पन्गा लेना पड़ा भारी आपको बता दें कि, महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 72 रन जीत फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई की जीत में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग का अहम योगदान रहा।

उन्होंने मुंबई को इस मैच में शानदार वापसी करवाई और सिर्फ एक ही ओवर में मैच के रुख को पलट कर रख दिया। इस्सी वोंग मैच के 13वें ओवर में हैट्रिक ले मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल के दरवाजे खोल दिए। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के दमपर मुंबई इंडियंस की टीम अब रविवार को दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स में एमएस धोनी ने 6 साल पुराने खूंखार खिलाड़ी की करायी वापसी, गेंदबाजों की कुटाई तय

कैसा रहा मैच का हाल || how was the match

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स(Mumbai Indians and UP Warriors) के बीच खेले गए मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। 183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुंबई की टीम ने फाइनल में जगह बना ली।

मैच की पहली पारी में नताली सिवर ने 38 गेंदों पर 72 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वहीं यूपी की ओर से अंजली सरवानी, गायकवाड़, दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में यूपी का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और मुंबई की ओर से इस्सी वोंग ने शानदार हैट्रिक भी ली। नताली सिवर ने दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर

महिला प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में है। लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों टीमें अब तक कुल दो बार भिड़ चुकी है। इसमे से एक मैच मुंबई इंडियंस और दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने जीता था।

इसे भी पढ़ें – SA vs WI ODI: जो काम क्रिकेट की दुनिया में आज तक किसी टीम ने नहीं किया, उसे साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments