Saturday, April 27, 2024
HomeNewsभारत-आस्ट्रेलिया मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड...

भारत-आस्ट्रेलिया मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड समेत ये 4 टीमें होंगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का हिस्सा

Sachin Tendulkar: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को हुए धमाकेदार मैच से विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंद दिया. मैच से पहले गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विश्व कप की ट्रॉफी लेकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पहुँचे थे. सचिन ने कई पूर्व क्रिकेटरों की तरह विश्व कप 2023 के 4 सेमीफाइनलिस्ट का ऐलान कर दिया है.

ये 4 टीमें खेल सकती हैं सेमीफाइनल- सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जिन 4 टीमों का नाम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनलिस्ट के रुप में लिया है वे हैं- भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड. सचिन की इन 4 टीमों में न्यूजीलैंड की एंट्री काफी रोचक है. अबतक जितने भी प्रेडिक्शन आए थे उसमें चौथी टीम पाकिस्तान थी लेकिन सचिन ने न्यूजीलैंड को जगह दी है.

Sachin Tendulkar picks his World Cup semifinalists:

  •  India
  •  Australia
  •  England
  •  New Zealand

तेंदुलकर की भविष्यवाणी में कितना दम

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जिन 4 टीमों का जिक्र किया है उस पर अगर गौर करें तो भारतीय टीम अपनी जमीन पर खेल रही है और एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज जीतकर प्रंचड फॉर्म में है. टीम के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में हैं. इसलिए भारत को सिर्फ सेमीफाइनल नहीं बल्कि खिताब का दावेदार माना जा रहा है.

इंग्लैंड पूर्व चैंपियन है और उसने हाल के वर्षों में जैसी क्रिकेट खेली है और जिस तरह के खिलाड़ी उनके पास हैं उसे देखते हुए उनका भी सेमीफाइनल में पहुँचना तय है. ऑस्ट्रेलिया बड़े इवेंट में अच्छा करती है तो कीवी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में किया है उसके बाद उसका सेमीफाइनलिस्ट के रुप में देखा जाना बनता भी है.

किन टीमों के पास कितनी ट्रॉफी ?

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जिन चार टीमों का नाम सेमीफाइनलिस्ट के रुप में लिया है उसमें सिर्फ न्यूजीलैंड ही है जिसने अबतक विश्व कप नहीं जीता है लेकिन वो 2015 और 2019 का फाइनल खेली है. भारत 2 बार (1983, 2011), ऑस्ट्रेलिया 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) और इंग्लैंड एक बार (2019) विश्व कप जीता चुका है.

 Read Also: World Cup 2023: मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव! गिल-अक्षर हुए टीम से बाहर, अजीत अगरकर ने किया नई टीम का ऐलान

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments