Friday, May 3, 2024
HomeNewsSamsung ग्राहक की हुई मौज! प्रतिदिन 44 रुपये देकर खरीदें Galaxy A...

Samsung ग्राहक की हुई मौज! प्रतिदिन 44 रुपये देकर खरीदें Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन

Samsung ने लेटेस्ट Galaxy A सीरीज में अपग्रेड करने और भारत में 5जी क्रांति लाने के लिए एक कमाल का ऑफर पेश किया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए Upgrade To Awesome प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत, अगर आपके पास 2020 से पहले के गैलेक्सी डिवाइसेज हैं तो आप उन्हें लेटेस्ट गैलेक्सी A सीरीज 5जी स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं।

पुराने स्मार्टफोन्स में गैलेक्सी A सीरीज, On सीरीज और J सीरीज शामिल हैं। इन फोन्स से अगर आप A सीरीज के 5जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करते हैं तो आपको बिना कोई कीमत दिए Samsung केयर+ स्क्रीन प्रोटेक्शन पैक दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही 6 महीने की फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दी जाएगी।

Samsung Upgrade To Awesome प्रोग्राम के साथ इन फोन्स में करें अपग्रेड:

Galaxy A14 5G: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 8 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 973 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 44 रुपये प्रतिदिन पर भी इसे खरीदा जा सकेगा।

Galaxy A23 5G: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 10 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 1,407 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 47 रुपये प्रतिदिन पर भी इसे खरीदा जा सकेगा।

Galaxy A34 5G: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,499 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 14 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 1,485 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 49 रुपये प्रतिदिन पर भी इसे खरीदा जा सकेगा।

Samsung customers are happy! Buy Galaxy A series smartphone by paying Rs 44 per day
Samsung customers are happy! Buy Galaxy A series smartphone by paying Rs 44 per day

Galaxy A54 5G: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 33,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 14 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 1,883 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 63 रुपये प्रतिदिन पर भी इसे खरीदा जा सकेगा।

यूजर्स को अपनी पुरानी डिवाइस से My Galaxy App में लॉगइन करना होगा। इसके बाद यहां एक बैनर दिखाई देगा जिसमें अन्य बेनिफिट्स दिए गए होंगे।

पुरानी डिवाइस पर एक यूनीक कोड आएगा। फिर यूजर्स ने जो नया फोन खरीदा है उस फोन से भी आपको My Galaxy App में लॉगइन करना होगा। फिर पुराने फोन पर आए कोड को नए फोन में एंटर करना होगा।

बता दें कि ऐप में बैनर केवल उन्हीं यूजर्स को दिखाई देगा जो इस ऑफर के लिए एलिजिबल होगा। जब बैनर पर क्लिक किया जाता है तो यह ऐप फोन और IMEI नंबर को वेलिडेट करती है।

वेरिफिकेशन के बाद My Galaxy App का कूपन जेनरेशन इकोसिस्टम Samsung केयर+ दोनों के साथ कूपन कोड शेयर करता है और पॉलिसी 48 घंटों के अंदर एक्टिव हो जाती है।

 Read Also: IND vs SL: भारत-श्रीलंका की टक्कर 2 नवम्बर को, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments