Home Tec/Auto Samsung धमाका! Samsung का 200MP वाला फोल्डेबल Smartphone मात्र……

Samsung धमाका! Samsung का 200MP वाला फोल्डेबल Smartphone मात्र……

0
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition की कीमत और स्पेसिफिकेशन आधिकारिक हो गई है. इस नए फोल्डेबल फोन के बारे में पिछले कुछ महीनों से अफवाहें थीं और अब यह आ गया है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह ‘Special Edition’ रेगुलर Galaxy Z Fold 6 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें बड़ी डिस्प्ले, 200MP का प्राइमरी कैमरा है और यह रेगुलर मॉडल से भी पतला और हल्का है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition price

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition की कीमत दक्षिण कोरिया में KRW 2,789,600 है जो लगभग Rs 1,70,318 होती है. यह सिर्फ 16GB + 512GB वेरिएंट में और Black Shadow रंग में उपलब्ध है. इस नए फोल्डेबल फोन को दक्षिण कोरिया में 25 अक्टूबर से Samsung की वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है.

इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को Galaxy Ring, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Buds 3 Pro और Galaxy Tab S10 Ultra पर डिस्काउंट मिल सकता है. Samsung ने Galaxy Z Fold 6 Special Edition सिर्फ दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है और इसके आगे और कहां लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition specs

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 8 इंच का इंटरनल डिस्प्ले है और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले है, रेगुलर Galaxy Z Fold 6 में 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.60 इंच का इंटरनल स्क्रीन है. दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है. दोनों में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है.

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा अब 200MP का हो गया है. बाकी के स्पेसिफिकेशंस वही हैं जैसे 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा, 10MP सेल्फी कैमरा और 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा.

  • Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 4,400mAh की बैटरी है जो रेगुलर वर्ज़न जैसी ही है.
  • सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 14-बेस्ड One UI 6.1.1 पर चलता है.
  • इसमें Galaxy AI फीचर्स भी हैं.

Read Also:

Exit mobile version