Home News Samsung Galaxy Z Fold 6 की लांच से पहले लीक हुई डिटेल्स,...

Samsung Galaxy Z Fold 6 की लांच से पहले लीक हुई डिटेल्स, यहाँ देखें

0
Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 की लांच से पहले डिटेल्स लीक हो गयी है। आप भी जानने के लिए बेताब होंगे इस फ़ोन की स्पसिफिकेशन फीचर्स और बहुत कुछ खास मिलने वाला है आइये जानते हैं इस फोन के बारे में डिटेल्स। Samsung ने गलती से Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 का पोस्टर पोस्ट कर दिया है. एक रेडिट यूजर को कजाकिस्तान की एक वेबसाइट पर मिलीं. इन तस्वीरों से हमें Samsung के आने वाले फ्लैगशिप फोन्स की एक झलक जरूर मिल गई है.

एक दिलचस्प खबर सामने आई है. Samsung ने गलती से Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 का पोस्टर पोस्ट कर दिया है. ये तस्वीरें एक रेडिट यूजर को कजाकिस्तान की एक वेबसाइट पर मिलीं. ये पूरी तरह साफ नहीं है कि ये पोस्टर कहां दिखाया गया था, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब इसे हटा दिया गया होगा. बहरहाल, इन तस्वीरों से हमें Samsung के आने वाले फ्लैगशिप फोन्स की एक झलक जरूर मिल गई है.

दिखा डिजाइन में बदलाव

लीक हुई तस्वीरों में सामने के बीच में Galaxy Z Fold 6 दिख रहा है और Z Flip 6 किनारे पर रखा हुआ है. ये दोनों फोन अपने पिछले वर्शन Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 से मिलते जुलते दिखते हैं, लेकिन इनके डिजाइन में कुछ खास बदलाव भी नजर आ रहे हैं.

Samsung Galaxy Z Fold 6 and Z Flip 6 Design

विज्ञापन में Galaxy Z Fold 6 को नए चौकोर डिजाइन के साथ दिखाया गया था. इस विज्ञापन में, डिवाइस की पिछली लीक हुई तस्वीरों के मुकाबले, ये नया डिजाइन थोड़ा चौड़ा दिख रहा है. लेकिन, इस नई लीक हुई तस्वीर में डिस्प्ले या स्क्रीन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, कैमरे का डिजाइन पहले लीक हुई तस्वीरों जैसा ही दिखाई दे रहा है.

S24 अल्ट्रा जैसा नजर आ रहा

लीक के मुताबिक, फोल्ड 6 का रंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा जैसा ही होगा. ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि शायद इस फोन में टाइटेनियम मेटल का इस्तेमाल किया हो. दूसरी तरफ, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 का डिजाइन पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता है. लीक हुई तस्वीर में कैमरे के लेंस के चारों ओर एक कलर रिंग दिख रही है, जो इसे काले बेज़ेल से अलग बनाती है.

Samsung Galaxy Z Flip 6 से क्या हैं उम्मीदें

लीक के मुताबिक, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है. कुछ दस्तावेजों के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिनके आधार पर माना जा रहा है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में पिछले मॉडल गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के मुकाबले थोड़ी लेकिन महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 3,700 mAh की बैटरी मिलती है, वहीं गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में 4,000 mAh की बैटरी आने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version