Home Tec/Auto 12GB RAM , 50MP camera पावरफुल प्रोसेसर वाला Samsung का नया फोन...

12GB RAM , 50MP camera पावरफुल प्रोसेसर वाला Samsung का नया फोन लांच

0
Samsung Galaxy S24 FE

Samsung अपना नया फोन  Samsung Galaxy S24 FE को लॉन्च करने वाला है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-S721B है। लिस्टिंग के फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी गई है। गीकबेंच ने कन्फर्म किया है कि यह फोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन के गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 2047 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6289 पॉइंट मिले हैं।

प्रोसेसर गैलेक्सी S24 का थोड़ा डीट्यून वर्जन

इस फोन में ऑफर किया जाने वाला यह प्रोसेसर गैलेक्सी S24 का थोड़ा डीट्यून वर्जन है। अपकमिंग गैलेक्सी S24 FE का प्रोसेसर 3.11 GHz पर क्लॉक्ड है। वहीं, गैलेक्सी S24 3.21GHz पर काम करता है। गीकबेंच के अनुसार जीपीयू के लिए कंपनी इसमें Xclipse 940 GPU ही ऑफर करने वाली है। फोन 12जीबी की LPDDR5x रैम के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें कंपनी 256जीबी का UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 6.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह कैमरा 1/1.57 इंच ISOCELL GN3 सेंसर वाला हो सकता है। कंपनी इस फोन में 4500mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है।

बैटरी कितने वॉट की फास्ट को सपोर्ट करेगी इस बारे में

फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह इस साल के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। बताते चलें कि कंपनी अगले महीने होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6, गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च कर सकती है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version