Home Tec/Auto Samsung ने चुपके से से लॉन्च किया 8GB रैम वाला तगड़ा और...

Samsung ने चुपके से से लॉन्च किया 8GB रैम वाला तगड़ा और सस्ता Tablet , देखें कीमत से लेकर सभी डिटेल्स

0
Samsung secretly launches a strong and cheap tablet with 8GB RAM, see all the details from price

Samsung Galaxy Tab A9 Launched: सैमसंग ने चुपचाप यूएई और ग्वाटेमाला बाजारों में अपना बजट टैबलेट Samsung Galaxy Tab A9 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 16 हजार से कम है। डिटेल में जानिए क्या है खास Samsung Galaxy Tab A9 Launched: हाल ही में सैमसंग ने अपने नए फैन एडिशन डिवाइस लॉन्च किए थे, जिसमें S23 FE स्मार्टफोन, गैलेक्सी बड्स FE और S9 FE और S9+ FE नाम के दो टैबलेट शामिल हैं।

दोनों ही टैब कंपनी के प्रीमियम टैब हैं और अब कंपनी ने चुपके से बजट टैबलेट लॉन्च कर ग्राहकों को सरप्राइज दे दिया है। सैमसंग ने चुपचाप यूएई और ग्वाटेमाला बाजारों में अपना बजट टैबलेट Samsung Galaxy Tab A9 लॉन्च कर दिया है। यह गैलेक्सी टैब A8 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था।

नए Samsung Galaxy Tab A9 की खासियत

Samsung Galaxy Tab A9 को अमेजन यूएई और सैमसंग ग्वाटेमाला पर लिस्ट किया गया है। इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 800×1340 पिक्सेल और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। नया टैबलेट डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्पीकर और 3डी साउंड सपोर्ट के साथ आता है। टैब में मेटल बॉडी के साथ बॉक्सी फॉर्म फैक्टर है। बैक पैनल पर सिंगल सर्कुलर कैमरा है।

नए Galaxy Tab A9 में 8GB रैम

नया सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 टैब मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट से लैस है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट की बैटरी की जानकारी सामने नहीं आई है। सॉफ्टवेयर के मामले में, यह मल्टीटास्किंग स्प्लिट स्क्रीन, क्विक शेयर, ऑटो सिंक समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है और एंड्रॉयड 13 पर चलता है।

इतनी है नए Samsung Galaxy Tab A9 कीमत

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 को सिल्वर, ग्रेफाइट और नेवी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत अमेजन यूएई पर AED 699 (लगभग 15,800 रुपये) और सैमसंग ग्वाटेमाला पर GTQ 1,499 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू होती है।

Read Also: महालूट ऑफर! Samsung का 46 हजार रुपये वाला तगड़ा स्मार्टफोन, खरीदें, 15 हजार से कम में , यहाँ देखे डिटेल्स

Exit mobile version