Sanju Samson Dropped Squad : श्रीलंका की ODI सीरीज से संजू सैमसन का पता कट चुका है बता दें सेलेक्ट होकर भी हो ‘ड्रॉप’ गए हैं संजू सैमसन वैसे तो संजू सैमसन, इंडियन क्रिकेट से जुड़ा ऐसा नाम जिसके साथ टीम इंडिया में कभी ड्रॉप कभी इन का गेम लगातार चलता आ रहा है. फिर चाहे बात किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की हो या फिर किसी सीरीज की. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कुछ ही वनडे मैच हैं और संजू सैमसन के साथ बीसीसीआई ने ये गेम खेलना शुरू कर दिया है.
Team India Annoucement: संजू सैमसन, इंडियन क्रिकेट से जुड़ा ऐसा नाम जिसके साथ टीम इंडिया में कभी ड्रॉप कभी इन का गेम लगातार चलता आ रहा है. फिर चाहे बात किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की हो या फिर किसी सीरीज की. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कुछ ही वनडे मैच हैं और संजू सैमसन के साथ बीसीसीआई ने ये गेम खेलना शुरू कर दिया है. श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया का ऐलान किया तो एक बार फिर ‘जस्टिस फॉर संजू सैमसन’ याद आ गया.
वनडे स्क्वाड से क्यों ड्रॉप हुए संजू सैमसन
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है और इस सीरीज में संजू सैमसन को मौका दिया गया है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी संजू को खिलाया गया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में संजू को नजरअंदाज किया गया. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में चुना गया तो संजू बेंच गर्म करते रह गए. इसके अलावा कई ऐसी सीरीज आईं जहां संजू के साथ ड्रॉप और इन का गेम चलता रहा. अब कुछ महीनों बाद चैंपियंस ट्रॉफी है जिससे पहले भारत के पास कुछ ही वनडे मैच हैं और संजू को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.
साउथ अफ्रीका में ठोकी थी सेंचुरी
संजू सैमसन को साल 2023 में वर्ल्ड कप से पहले 6 महीने तक सूर्यकुमार के चलते नजरअंदाज किया गया था. लेकिन जब सैमसन को मौका मिलता तब वो बल्ले से कमाल दिखाते. दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका में हुई वनडे सीरीज में संजू ने 108 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 2021 से 2023 तक 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 14 पारियों में संजू ने 56.66 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 फिफ्टी निकली. इतना ही नहीं, वनडे में उन्होंने इतने रन लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इसके बावजूद श्रीलंका दौरे पर टी20 की लालीपॉप खिलाकर संजू को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
वनडे स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
टी20 स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज.
Read Also:
- SBI की ये चार स्पेशल FD स्कीम दे रही हैं बंपर रिटर्न, कुछ ही दिनों में बन जाएंगे अमीर, यहां पढ़ें डिटेल्स
- Google भी जल्द लांच करने वाला है फोल्डेबल धाँसू फोन, पहली तस्वीर लीक, यहाँ देखें डिटेल्स
- रक्षा बंधन से पहले BSNL का यूजर्स को शानदार तोहफा, सबसे कम कीमत में 395 दिनों वाला प्लान लांच