...
Monday, March 27, 2023
HomeSports‘सारा भाभी, सारा भाभी…’, LIVE मैच में इंदौर के दर्शकों ने शुभमन...

‘सारा भाभी, सारा भाभी…’, LIVE मैच में इंदौर के दर्शकों ने शुभमन से लिए मजे, तो विराट ने गिल को चिढ़ाते हुए लगाए ठुमके, देखे video

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में, प्रशंसक उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और कभी-कभी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ जोड़ते हैं।

इसी बीच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में तो प्रशंसकों ने हद ही पार कर दी। लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उन्हें ‘सारा-सारा’ कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। वहीं, फैन्स से सारा के नारे सुनकर विराट कोहली भी अनोखा रिएक्शन देते नजर आए।

शुभमन गिल के लाइव मैच में दर्शकों ने ‘सारा’ नाम से लिए मजे

उन्होंने 17 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया है। ऐसे में उन्होंने 20 पारियों में यह कारनामा करने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल शानदार लय में नजर आए। उन्होंने इस सीरीज के सभी मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तुलना किंग कोहली से करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने तो उन्हें भविष्य का विराट कोहली तक कह डाला। इसी के साथ आपको बता दें कि बाबर ने वनडे सीरीज में कुल 360 रन बनाने के मामले में आजम की बराबरी कर ली है. अगर गिल एक रन और बना लेते तो बाबर का रिकॉर्ड तोड़ देते।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments