Friday, April 19, 2024
HomeFinanceShare Market Open: लगातार 6 दिन नुकसान की राह पर बाजार, खुलते...

Share Market Open: लगातार 6 दिन नुकसान की राह पर बाजार, खुलते ही Sensex झटके में आया 350 अंक नीचे चेक करे,

sensex
तब सेंसेक्स 214.85 अंक (0.39 फीसदी) गिरकर 54,892.49 अंक पर आ गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.10 अंक (0.37 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,356.25 अंक पर

बुधवार के कारोबार में बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. कल के कारोबार में कई बार बाजार रेड जोन में गया तो कई बार ग्रीन में रहा. जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 214.85 अंक (0.39 फीसदी) गिरकर 54,892.49 अंक पर आ गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.10 अंक (0.37 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,356.25 अंक पर बंद हुआ था.

New Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) को लगातार आ रही गिरावट से उबरने का मौका ही नहीं मिल रहा है. आज गुरुवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लगातार छठे दिन नुकसान की राह पर हैं. दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही 0.60 फीसदी से ज्यादा नुकसान में थे.

प्री-ओपन से हुआ बाजार में गिरावट

आज कारोबार शुरू होने से पहले बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही गिरा हुआ था. सेशन शुरू होने से पहले बीएसई सेंसेक्स करीब 380 अंक की गिरावट में था. निफ्टी भी प्री-ओपन में करीब 93 अंक गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, सेंसेक्स करीब 350 अंक के नुकसान में रहा. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 256 अंक से ज्यादा गिरकर 54,640 अंक से नीचे आ चुका था. निफ्टी भी गिरकर 16,300 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था.

इस सप्ताह लगातार आई गिरावट:

इससे पहले बुधवार के कारोबार में बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. कल के कारोबार में कई बार बाजार रेड जोन में गया तो कई बार ग्रीन में रहा. जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 214.85 अंक (0.39 फीसदी) गिरकर 54,892.49 अंक पर आ गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.10 अंक (0.37 फीसदी) के नुकसान के साथ 16,356.25 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 567.98 अंक (1.02 फीसदी) के नुकसान के साथ 55,107.34 अंक पर और निफ्टी 153.20 अंक (0.92 फीसदी) गिरकर 16,416.35 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 93.91 अंक (0.17 फीसदी) गिरकर 55,675.32 अंक पर और निफ्टी 14.75 अंक (0.089 फीसदी) के घाटे के साथ 16,569.55 अंक पर रहा था.

बन गया ग्लोबल मार्केट पर  प्रेशर जानिए कैसे :

आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर ग्लोबल मार्केट की गिरावट का भी दबाव है. बुधवार को अमेरिकी बाजार में ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.80 फीसदी, नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.94 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.95 फीसदी के फायदे में रहा था. आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान का निक्की (Nikkei) 0.16 फीसदी की मजबूती में कारोबार कर रहा है. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 0.21 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.29 फीसदी के नुकसान में है.

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments