Friday, November 22, 2024
HomeNewsShikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee: शिखर धवन ने दोबारा शादी करने को...

Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee: शिखर धवन ने दोबारा शादी करने को लेकर किया खुलाशा, फैंस बोले- आयशा मुखर्जी भाभी का क्या होगा

Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन का साल 2021 में आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया था. अब धवन ने कहा कि शादी टूटने के लिए वो ही जिम्मेदार हैं और उन्हें इस फील्ड का पूरी तरह अंदाजा नहीं था. 37 साल के धवन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करने जा रहे हैं.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करने जा रहे हैं. शिखर को पिछले साल बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था, ऐसे में वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके फिर से वापसी करना चाहेंगे. 37 साल के शिखर ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले 25 मार्च (शनिवार) को आजतक के शो सीधी बात में सुधीर चौधरी के साथ खास बात की.

इसे भी पढ़ें – BCCI Action Rahane-Ishant’s career is over: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन KL राहुल को ‘वॉर्निंग’ तो रहाणे-ईशांत का करियर किया खत्म

इस दौरान शिखर धवन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बात की. गौरतलब है सितंबर 2021 में शिखर धवन की निजी जिंदगी में भूचाल आ गया था, जब उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी ‌ने लगभग नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. फिलहाल दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. धवन ने कहा कि शादी के टूटने के लिए वो जिम्मेदार हैं और शादी के वक्त उन्हें इस फील्ड का पूरी तरह अंदाजा नहीं था.

शिखर धवन ने कहा, ‘मैं फेल हुआ क्योंकि कोई भी इंसान जब निर्णय लेता है, तो आखिरी निर्णय उसी का होता है. मैं दूसरों पर उंगलियां उठाना पसंद नहीं करता. मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था. क्रिकेट की जो बातें मैं आज कर रहा हूं, यही 20 साल पहले आप मुझसे पूछते तो इन सब बातों का पता नहीं रहता. ये सभी एक्सपीरियंस की बात है. पहले एक-दो साल इंसान के साथ बिताएं, देखें कि दोनों के संस्कार मैच करते हैं या नहीं.’

इसे भी पढ़ें – Mumbai Indians WPL champions: इन पांच खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस बनी WPL चैम्पियन, दूसरी टीमों को लगा तगड़ा झटका

शादी को लेकर शिखर धवन ने किया खुलाशा | Shikhar Dhawan disclosed about marriage

शिखर धवन ने कहा, ‘वो भी एक मैच ही था. फिलहाल मेरा तलाक का केस चल रहा है, इसके खत्म होने के बाद जब मुझे शादी करनी होगी तो मैं उस वक्त इस फील्ड में ज्यादा समझदार होउंगा कि मुझे किस तरह की पार्टनर चाहिए, जिसके साथ मैं जिंदगी निभा सकता हूं अगर मैं शादी करना चाहता हूं. जब मैं 26-27 साल का था और खेलता आ रहा था तो उस वक्त मेरे रिलेशनशिप नहीं थे, हालांकि मस्ती करते थे. जब मैं प्यार में पड़ा तो मैं रेड फ्लैग्स देख नहीं पाया, लेकिन अब अगर प्यार में पड़ूंगा तो उन रेड फ्लैग्स को देख सकता हूं. अगर रेड फ्लैग्स होगा तो मैं उससे बाहर आ जाउंगा.

आयशा मुखर्जी के साथ शादी को लेकर शिखर धवन ने किया चौकाने वाला खुलाशा | Shikhar Dhawan made a shocking revelation about his marriage with Ayesha Mukherjee

शिखर धवन कहते हैं, ‘शादी मेरे लिए एक बाउंसर थी और इसे मैं सर पर खा बैठा. ये चारों खाने चित गई. हारना भी जरूरी है, लेकिन हार को स्वीकार करना सीखें. मुझसे गलती हुई और इंसान गलतियों से ही सीखता है.’ शिखर धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी.

फिर साल 2014 मे जोरावर का जन्म हुआ. तलाक के बाद जोरावर अपनी मां के साथ फिलहाल मेलबर्न में रहते हैं. हालांकि धवन अपने बेटे से मुलाकात करने के लिए मेलबर्न जरूर जाते रहते हैं.

शिखर धवन ने भले ही इस साल कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने की उनकी उम्मीद कम नहीं हुई है. यदि आईपीएल 2023 में धवन ने बेहतरीन टच दिखाया तो उनकी वापसी होते देर नहीं लगेगी. वैसे भी धवन को एक और चांस देना बनता भी है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह ये खतरनाक खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान, जानकर विरोधी टीमों के उड़े होश

जब पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया था, तो धवन ने ही भारतीय टीम की कप्तानी की थी. फिर धवन बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पार्ट रहे, लेकिन उस दौरे के बाद इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज को बाहर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – BCCI Action Rahane-Ishant’s career is over: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन KL राहुल को ‘वॉर्निंग’ तो रहाणे-ईशांत का करियर किया खत्म

जानिए क्या कहता है शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड | Know what Shikhar Dhawan’s international record says

  • टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
  • वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
  • आईपीएल- 206 मैच, 6244 रन, 35.08 औसत, दो शतक और 47 अर्धशतकLive TV

इसे भी पढ़ें –  Zaheer Khan and Shreyas Iyer: जहीर खान ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान बताया ये खिलाड़ी है इस जगह का दावेदार

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments