Home Entertainment Shivam Dubey marriage anniversary VIDEO: अंजुम खान से ‘लड़ने’ लगे शिवम दुबे,...

Shivam Dubey marriage anniversary VIDEO: अंजुम खान से ‘लड़ने’ लगे शिवम दुबे, Instagram पर शेयर किया Video

0
Shivam Dubey marriage anniversary VIDEO

Shivam Dubey marriage anniversary VIDEO: भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने अपनी शादी की सालगिरह 16 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। शिवम ने इस पोस्ट में पत्नी अंजुम खान के साथ वाला एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर कीं। यही पोस्ट अंजुम खान के इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर की गईं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सालगिरह मुबारक हो, मेरा प्यार।’

अंजुम खान ने भी कमेंट में लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक हो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’ हालांकि, वीडियो देखने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो में शिवम की पत्नी अंजुम ने लिपसिंग की है।

शिवम और अंजुम बिस्तर पर लेटे हुए

वीडियो में दिख रहा है कि शिवम और अंजुम बिस्तर पर लेटे हुए हैं। बैकग्राउंड से डायलॉग बोला जा रहा है और अंजुम अपने होठ से उन्हीं शब्दों को दोहरा रही हैं। ‘अंजुम’ कह रही हैं, ‘हमने सोचा था कि दोनों मिलकर दुनिया से लड़ेंगे, लेकिन हमारी खुद की लड़ाइयां कम नहीं हो रही हैं।’


इसके बाद दोनों एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचने लगते हैं। तभी बैकग्राउंड से हंसने की आवाजें आने लगती हैं।’ फैंस को मैरिज एनिवर्सरी पर शिवम और अंजुम का इस तरह का वीडियो शेयर करना बहुत पसंद रहा है। यूजर्स उन्हें शादी की सालगिरह की बधाइयां दे रहे हैं। कुछ यूजर्स हंसने वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

एक तस्वीर में शिवम और अंजुम बिस्तर पर बैठे हैं और उनके हाथों में एनिवर्सरी वाला केक है। एक अन्य तस्वीर में वह किसी पर्यटन स्थल के रेलवे प्लेटफॉर्म पर हैं। रेलवे स्टेशन का लवडेल लिखा हुआ है। एक अन्य तस्वीर में दोनों होममेड चॉकलेट फैक्ट्री के सामने खड़े होकर ‘पेट-पूजा’ कर रहे हैं।

16 जुलाई 2021 को हुई थी शिवम और अंजुम की शादी

शिवम दुबे और अंजुम खान की शादी 16 जुलाई 2021 को हुई थी। यह एक अंतर-धार्मिक-शादी थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। शादी एक निजी समारोह में संपन्न हुई थी, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद अंजुम खान अक्सर शिवम दुबे के साथ सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है।

शादी में दोनों धर्मों की परंपराएं निभाईं गईं

शिवम दुबे हिंदू और अंजुम खान मुस्लिम। दोनों की शादी ने धार्मिक सीमाओं को पार करते हुए एक मिसाल पेश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी शादी में दोनों धर्मों की परंपराएं (निकाह और फेरे दोनों हुए थे) निभाई गईं। इससे यह संदेश गया कि प्यार किसी भी धर्म का मोहताज नहीं होता।

Read Also:

Exit mobile version