Home Entertainment शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का मामला होता जा रहा है गंभीर,...

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का मामला होता जा रहा है गंभीर, ऐसा होने पर सानिया लाइफ हो सकती है बदतर, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

0
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का मामला होता जा रहा है गंभीर, ऐसा होने पर सानिया लाइफ हो सकती है बदतर, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Sania Mirza Retirement: भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पिछले 20 साल से प्रोफेशनल मुकाबले खेल रही हैं और कई मेजर टूर्नामेंट जीतने में वे सफल भी रहीं.

सानिया का पति और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ रिश्ता अभी ठीक नहीं चल रहा है और तलाक की खबरें आ रही हैं.सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 2003 से प्रो-टेनिस खेलना शुरू किया था. यानी आज से लगभग 20 साल पहले. अब यह भारतीय टेनिस स्टार संन्यास लेने का मन बना चुकी है और उन्होंने अपना अंतिम टूर्नामेंट भी तय कर लिया है.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी, लेकिन अभी दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. बीच-बीच में तलाक की खबरें आ रही हैं. 36 साल की सानिया फरवरी में दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने जा रही हैं. उन्होंने 2022 के अंत में ही संन्यास लेने का ऐलान किया था, लेकिन चोट के चलते वे साल के अंतिम 6 महीने में किसी तरह के टूर्नामेंट में नहीं उतर सकीं.

इसे भी पढ़ें – Arshdeep Singh: इस सेलेक्टर ने अर्शदीप सिंह को जमकर लताड़ा, कही ऐसी बात जिसे सुनकर अर्शदीप सिंह के उड़े होश कहा..

सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाखस्तान की एना डेनिलिना के साथ उतरेंगी. यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा. पिछले साल चोट के कारण वे यूएस ओपन में नहीं उतर सकी थीं.

सानिया ने wtatennis.com से बात करते हुए कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं. इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती. इसलिए अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं. वास्तव में मेरे दिमाग में भावनात्मक रूप से इतना आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है. ऐसे में अपने खेल को आगे बढ़ाना अब मुश्किल है.

हैदराबाद और दुबई में चलाएंगी एकेडमी

सानिया मिर्जा ने कहा कि वे अपने खेल के अनुभव को शेयर करना चाहती हैं. वे दुबई में लगभग 10 साल से रह रही हैं. ऐसे में संन्यास के बाद वे हैदराबाद के अलावा यहां भी एकेडमी चलाएंगी. मालूम हो कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत 19 फरवरी से होगी.

सानिया ने डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के अलावा 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीत चुकी हैं. सिंगल्स कैटेगरी में उनकी बेस्ट रैंकिंग 27 रही है, 2005 में तब वे यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रही थीं. मालूम हो कि साल 2010 में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. इस समय वे अपने करियर के सबसे अहम पड़ाव पर भी थीं. दोनों का एक बेटा भी है.

इसे भी पढ़ें – KL Rahul- Athiya Shetty Wedding day: केएल राहुल और अथिया इस दिन शेट्टी करेंगे शादी, जानिए डेट सहित और महत्वपूर्ण बातें

Exit mobile version