Home News मोटोरोला का नया फोन खरीदने का सुनहरा मौका, शानदार ऑफर के साथ...

मोटोरोला का नया फोन खरीदने का सुनहरा मौका, शानदार ऑफर के साथ बहुत कुछ

0
Moto G85 5G

टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्टफोन के बाजार को सबसे बड़ा मार्केट कहा जा सकता है। हर महीने ढेरो स्मार्टफोन्स बाजार में एंट्री करते हैं। अगर हमें एक नया स्मार्टफोन खरीदना हो तो हमारे सामने ऑप्शन तो बहुत सारे होते हैं लेकिन एक परफेक्ट और फीचर रिच स्मार्टफोन तलाशना बेहद मुश्किल वाला काम हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन का रिव्यू देने जा रहे हैं जो काफी हद तक आपको पसंद आ सकता है।

दरअसल पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में Moto G85 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में आपको शानदार लुक के साथ साथ दमदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। मोटोरोला ने इसे 20 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया है इसलिए पैसे खर्च करने से पहले इसके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Moto G85 5G लुक और डिजाइन

Moto G85 5G का लुक और डिजाइन आपको काफी इंप्रेस करने वाला है। ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में सबसे स्लिम डिजाइन के साथ आता है। अगर आपको एक पतला स्मार्टफोन चाहिए तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं। रियर पैनल काफी डिफरेट स्टाइल का है।

क्या आपको Moto G85 5G खरीदना चाहिए , खरीदने से पहले ये जरूर जान लें
क्या आपको Moto G85 5G खरीदना चाहिए , खरीदने से पहले ये जरूर जान लें

बैक पैनल में लेदर (silicone polymer eco leather) की मैटेरियल इस्तेमाल किया है जो एक अलग फील देता है। इस स्मार्टफोन का वेट काफी कम है जिसकी वजह से इसे काफी देर तक होल्ड कर सकते हैं।

Moto G85 5G डिस्प्ले और पोर्ट

Moto G85 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। हमने जब इसे डेली रूटीन वर्क और गेमिंग जैसे टास्क में इस्तेमाल किया तो हमें डिस्प्ले से कोई शिकायत नहीं मिली। 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की वजह से ये काफी वाइब्रेंट है। P-OLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

अगर इसमें मिलने वाले पोर्ट की बात करें तो इसमें आपको इसके राइट साइड में वॉल्यूम अप डाउन बटन और उसके नीचे आपको पॉवर बटन मिल जाता है। लेफ्ट साइड का फ्रेम पूरी तरह से प्लेन रखा गया है। इसके बॉटम में आपको सिम ट्रे सेक्शन,प्राइमरी माइक, USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं।

Note- वैसे तो हमें डिस्प्ले से कोई शिकायत नहीं है लेकिन अगर कंपनी इसके बॉटम और टॉप के बेजेल्स को और कम रखती तो थोड़ा ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकता था।

Moto G85 5G प्रोसेसर और स्टोरेज

अगर आप एक मॉडरेट यूजर हैं या फिर हल्की फुल्की गेमिंग जैसे हैवी टास्क भी करते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन निराश नहीं करेगा। Moto G85 स्नैपड्रैगन 6 Gen3 चिपसेट से लैस है जिसके साथ में आपको 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है। डेली रूटीन परफॉर्मेंस में यह आपको निराश नहीं करेगा। हालांकि यह प्रोसेसर थोड़ा ओल्ड जनरेशन का है इसलिए हाई ग्राफिक्स वाले गेमिंग के दौरान हमें इसमें फ्रेम ड्रॉप्स देखने को मिले। अगर आप गेमिंग के दौरान सेटिंग को नॉर्मल रखते हैं तो आपको ठीक ठाक परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Note- अगर आप इस स्मार्टफोन को गेमिंग के परपज से खरीदना चाहते हैं तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकता है। आपको बता दें कि जब हमने इसे गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया तो हमें इसमें हीटिंग भी देखने को मिली। डेली रूटीन के लिए तो यह परफेक्ट हो सकता है लेकिन गेमिंग के लिए हम इसे बेस्ट डिवाइस नहीं कहेंगे।

Moto G85 5G कैमरा परफॉर्मेंस

अगर आप फोटोग्राफी के लिए Moto G85 5G को लेना चाहते हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं। हमारे टेस्टिंग के दौरान इस स्मार्टफोन ने इंप्रेसिव फोटोज क्लिक की। इसके रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका 50 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा आपको डिटेलिंग के साथ फोटो क्लिक करके देनें में सक्षम हैं।

अगर आप ग्रुप में फोटो अधिक लेते हैं तो इसका 8 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रावाइड कैमरा आपको शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है। लो लाइट परफॉर्मेंस की बात करें तो उसमें भी यह स्मार्टफोन डीसेंट परफॉर्मेंस देता है। Moto G85 5G का 10X जूम काफी स्टेबल परफॉर्म करता है।

Note- हमें Moto G85 5G की कैमरा परफॉर्मेंस ठीक लगी। लेकिन इसकी फोटोज में आपको थोड़ा सा सेचुरेशन देखने को मिल सकता है। लाल, हरे और नीले रंग को यह थोड़ा ज्यादा ब्राइट कर देता है। हालांकि आपको सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इसकी फोटोज काफी पसंद आने वाली हैं। इसमें हमने शटर स्पीड के साथ भी थोड़ी समस्या का सामना किया। इसका शटर स्पीड थोड़ी स्लो है।

Moto G85 5G की बैटरी परफॉर्मेंस

  • Moto G85 5G की बैटरी परफॉर्मेंस आपको खूब पसंद आने वाली है। अगर आप नॉर्मल डेली रूटीन वर्क के साथ गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो भी एक बार चार्ज करने के बाद पूरा दिन काम चला सकते हैं।
  • इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी और साथ में 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • अगर इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में यह करीब करीब 90 मिनट का समय ले लेता है।

Read Also: 

Exit mobile version