Home Sports श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की आंखों के सामने ही कर दिया...

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की आंखों के सामने ही कर दिया उनका रिकॉर्ड धुंआ-धुंआ

0
Shreyas Iyer shattered Virat Kohli's record right in front of his eyes

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की आंखों के सामने ही कर दिया उनका रिकॉर्ड धुंआ-धुंआ जी हाँ दोस्तों श्रेयस अय्यर की बेबाक पारी देख दंग रह गये नवजोत सिंह सिद्धू। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के ​लिए अच्छी खबर ये है कि श्रेयस अय्यर इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही वे अपने शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने विराट कोहली के सामने ही उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

विराट कोहली ने सालों पहले ये कीर्तिमान रचा था, लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने उनके अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे नवजोत सिंह सिद्धू को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित और कोच गंभीर के सभी क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उम्मीद कि श्रेयस अय्यर का बल्ला आने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल जरूर मचाएगा। जी हाँ दोस्तों आने वाले वक्त में भी श्रेयस का ये फार्म आगे भी जारी रहा तो विरोधी गेंदबाजों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।

श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद वनडे में खेली 78 रनों की पारी दमदार पारी

श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद वनडे में खेली 78 रनों की पारी दमदार पारी। श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 बॉल का ही सामना किया और अपनी इस पारी के दौरान आठ चौके और 2 छक्के लगाने का काम किया। उन्होंने 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वे आज शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वे आउट हो गए।

विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड ध्वस्त

लेकिन इस 78 रनों की पारी से ही उन्होंने विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली ने जब वनडे में 25 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी, तब तक वे 68 पारियां खेल चुके थे। विराट कोहली ने नवजोत सिंह सिद्धू के​ रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने 25 बार वनडे में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है, लेकिन इस दौरान श्रेयस अय्यर को केवल 60 ही पारियां लगी हैं। श्रेयस अय्यर ने वैसे तो 65 मैच खेले हैं, लेकिन पारियां इस दौरान 60 ही हैं। इस मामले में केएल राहुल और शिखर धवन का भी नाम आता है।

72 वनडे पारियां खेलने के बाद ही 25 बार 50 से ज्यादा रन बनाए

केएल राहुल ने 69 पारियां और शिखर धवन ने 72 वनडे पारियां खेलने के बाद ही 25 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिखेगा श्रेयस का जलवा। जी हाँ दोस्तों श्रेयस अय्यर ने वनडे में अब तक 65 मैचों की 60 पारियों में 2602 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 20 अर्धशतक आए हैं। श्रेयस का औसत 48 प्वाइंट 1,8 का है और वे 102 प्वाइंट 4,8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

ये उपलब्धि श्रेयस अय्यर के लिए बहुत खास है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से वे खराब खेल को लेकर लगातार आलोचकों के निशाने पर थे। श्रेयस की अब नंबर चार की पोजीशन पक्की हो गई है, वे इसी नंबर पर चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

और पढ़ें – Airtel new plan : Airtel का 90 दिन वाला धाँसू प्लान, यूजर्स की चमकी किस्मत

Exit mobile version