Shubhaman Gill : अंपायर पर गुस्से से आगबबूला हुए शुभमन गिल, 17वें ओवर में जो हुआ वो फैंस के होश उड़ा देने वाला है बता दें, ये कारनामा मैच के दौरान ही हुआ। जब शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे।
वाइड बॉल पर अंपायर से गुस्से से आगबबूला हुए शुभमन गिल
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहली पारी में 196 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचने में संजू सैमसन और रियान पराग ने अहम योगदान दिया. इसी बीच मैच की पहली पारी के 17वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान शुभमन गिल सीधे अंपायर से बहस करते नजर आए.
अंपायर ने इस गेंद को वाइड बॉल करार दिया
गुजरात टाइटंस टीम की ओर से 17वां ओवर डालने के लिए मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए . इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने धीमी गति से फेंकी. जिस पर ऑफ स्टंप के बाहर बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. ये गेंद वाइड लाइन के बेहद करीब गई. अंपायर ने इस गेंद को वाइड बॉल करार दिया. लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड को पता था कि यह गेंद वाइड नहीं है. क्योंकि संजू सैमसन ने ऑफ स्टंप के बाहर खेलने की कोशिश की है. इसलिए गिल ने डीआरएस की मांग की
Gill was furious . These catch drops and fielding will cause us again..#RRvsGT pic.twitter.com/tAYnb1vCvS
— khushi (@vc975625) April 10, 2024
डीआरएस लिया गया और अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया.
डीआरएस(DRS) लेने के समय गेंद सही होती है। ऐसा प्रतीत हुआ. लेकिन कुछ ही देर में अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया और वाइड बॉल करार दे दिया. इसके बाद एक बार फिर डीआरएस लिया गया और अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया. गिल ये देख कर गुस्से में थे कि जिस गेंद को पहले वाइड नहीं दिया गया था उसे अचानक वाइड कैसे दे दिया गया. गिल अंपायर के पास पहुंचे और इस पर चर्चा की. आख़िरकार इस गेंद को वाइड बॉल घोषित कर दिया गया.
गुजरात ने लगाया जीत का चौका
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 196 रन बनाए. इन रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 199 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
इसे भी पढ़ें –
- Facelift model of XUV 3XO : महिंद्रा ने जारी किया अपकमिंग कार का टीजर, 29 अप्रैल को लॉन्चिंग, डिटेल्स देखें
- गजब डिस्काउंट! 200MP का AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Redmi Note 13 Pro+ की कीमत देख ग्राहक खरीदने को हुए बेकाबू
- Capital Gain Tax: पुराना घर बेचकर खरीदने जा रहे हैं नया घर तो करें ये काम, नहीं देना होगा टैक्स, यहां जानें कैसे