Home News शुभमन गिल ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर, ऊँगली उठाने वालों...

शुभमन गिल ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर, ऊँगली उठाने वालों बंद की बोलती, फॉर्म में वापसी कर खोला बड़ा राज

0
शुभमन गिल ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर, ऊँगली उठाने वालों बंद की बोलती, फॉर्म में वापसी कर खोला बड़ा राज

India vs England: शुभमन गिल ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर, ऊँगली उठाने वालों बंद की बोलती, भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने लंबे समय के बाद शतकीय पारी खेली है। उन्होंने एक वीडियो में अपने इस इमोशन को बयां किया है। फॉर्म में वापसी कर खोला बड़ा राज कहा इस वजह नहीं कर पा रहा था टीम में वापसी लेकिन मेरे पापा ने दिया बड़ा गुरमन्त्र जिसकी बजह से कर आधी अधूरी पारी को शतक में किया पूरा। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला किस ओर झुकता दिख रहा है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाजी की थी और यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से भारत का स्कोर 400 के करीब पहुंच गया था। इसके बाद जब इंग्लैंड सिर्फ 253 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, तो लगा कि मैच भारत की झोली में आ चुका है। लेकिन फिर दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और भारत को सिर्फ 255 रन पर समेट दिया। इस पारी के दौरान शुभमन गिल का बल्ला लंबे समय के बाद चल सका है। गिल ने इस पारी में शतक जड़ दिया है।

गिल ने बचाई टीम इंडिया की लाज

शुभमन गिल की शतक के कारण टीम ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंच सकी और जीतने की उम्मीद बरकरार रह गई। गिल लंबे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे। गिल ने पिछले 13 पारियों में एक भी टेस्ट अर्धशतक नहीं जड़ा था। ऐसे में गिल से इस पारी के दौरान भी उम्मीद ना के बराबर थी, लेकिन गिल ने शानदार वापसी करते हुए शतकीय पारी खेली है। इस पारी के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गिल ने बताया कि वह कैसे 13 पारियों के बाद अपने फॉर्म में वापस आए हैं।

‘पापा ने बताया जीत का मंत्र’

शुभमन गिल ने कहा कि काफी जरूरी हो जाता है रन बनाना, जब 3-4 मैचों में बल्ले से रन नहीं निकला हो। मेरे लिए आज का दिन काफी बड़ा और सुखद है कि मैंने शतकीय पारी खेली है। उन्होंने कहा कि जब मेरे बल्ले से रन नहीं निकल पा रहा था, मेरे लिए यह दौर आसान नहीं था। मेरे पापा ने कहा कि वर्तमान में जो हो रहा है उसे भूलकर अपने पुराने फॉर्म में खेलने की कोशिश करो। मैंने इसी को अपनी बल्लेबाजी में अप्लाई किया और शतक जड़ा। गिल ने कहा कि मेरे पापा हमेशा कोशिश करते हैं कि मैच देखने आ सकें। पापा के सामने शतकीय पारी खेलकर अच्छा लग रहा है।

 Read Also: जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे अंग्रेज बल्लेबाजों के छूटे पसीने। 

Exit mobile version