Home Finance SIP: 300 रुपये महीने के निवेश से बना सकते हैं 10 लाख...

SIP: 300 रुपये महीने के निवेश से बना सकते हैं 10 लाख रुपये का मोटा फंड, जानें कैसे?

0

सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में आप रोजाना, साप्ताहिक या फिर मासिक किस्त के आधार पर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

नई दिल्ली. स्मार्ट मनी मेकिंग के तहत एक व्यक्ति 10 रुपये के निवेश में 10 लाख रुपये तक अपनी संपत्ति पहुंचा सकता है. अगर आप 10 रुपये रोज बचाते हैं यानी महीने में 300 रुपये और सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी एसआईपी (SIP) में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं तो आप अगले 30 साल में 10 लाख रुपये से ज्‍यादा का फंड बना सकते हैं. दरअसल, एसआईपी में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है.

क्या है एसआईपी

म्‍यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है सिप. इसके जरिए हर महीने म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है. आपके बैंक खाते से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है.

डेली एसआईपी

डेली बेस पर सिप उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कारोबारी हैं या फिर ऐसे पेशे से जुड़े हैं जहां रोजाना इनकम होती है. रोजाना की एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न फंड मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वे किस तरह के फंड में आपका पैसा निवेश करते हैं. लार्ज कैप फंड में रिटर्न एक समान रहता है, इसलिए इस फंड में निवेश सुरक्षित रहता है.

वीकली एसआईपी

डेली सिप के मुकाबले वीकली सिप में महीने में चार बार निवेश की किस्त आपके बैंक अकाउंट से कटती है. आप छोटी-छोटी रकम निवेश करते हैं. इससे मार्केट का रिस्क कम हो जाता है. जब बाजार में डाउन होता है तो वीकली सिप से ज्‍यादा यूनिटें आती हैं.

मंथली एसआईपी

हर महीने वाली एसआईपी छोटे निवेशकों और नौकरीपेशा वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसे मैनेज करना बहुत आसान है. इसके माध्यम से अगर लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है.

Exit mobile version