Home Health Skin care New Best TIPS: चेहरे की रंगत बदल देगा ये घरेलू...

Skin care New Best TIPS: चेहरे की रंगत बदल देगा ये घरेलू नुस्खा, बस शहद का सिर्फ इस तरह करें इस्तेमाल, सप्ताह के अंदर देखें फर्क

0
Skin care New Best TIPS: चेहरे की रंगत बदल देगा ये घरेलू नुस्खा, बस शहद का सिर्फ इस तरह करें इस्तेमाल, सप्ताह के अंदर देखें फर्क

Skin Care New Best TIPS: गर्मियों में स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इस मौसम में चेहरे पर पसीने और गंदगी की वजह से कई तरह तरह की स्किन समस्याएं हो सकती हैं।

इसलिए स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सही स्किन केयर नहीं होने से चेहरे पर मुंहासों और पिंपल्स की समस्या देखने को मिलती है। इनसे बचने के लिए आप एक अमरूद की पत्तियां और शहद से तैयार घरेलू नुस्खे का सहारा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –  White Hair Problem : शादी से पहले कहीं आपके बाल भी तो नहीं हो गये हैं सफ़ेद, आज ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर करें इस्तेमाल, 2-3 दिनों के अंदर दिखने लगेगा फर्क

आपको बता दें, अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की देखभाल के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं।

इसके साथ ही, शहद में त्वचा के संक्रमण को दूर करने वाले एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन के संक्रमण को दूर करने में मददगार होते हैं। ये गर्मियों में तेज धूप की वजह से होने वाले सन बर्न और झाइयों की समस्या दूर करते हैं। नीचे जानिए इस नुस्खे के बारे में…

जरूरी सामान

  • करीब 10 से 15 अमरूद के पत्ते तोड़ लाएं।
  • अब करीब 1 बड़ा चम्मच शहद रख लें।
  • 1/2 कप का यूज करें।
  • इस तरह करें तैयार और इस्तेमाल
  • सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को पानी से साफ करना है।
  • अब आप अमरूद की पत्तियों को मिक्सी में पीस लें।
  • इसके बाद ऊपर से थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और शहद को मिला लें।
  • इस पैक को करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
  • जब पैक हल्का सूख जाए, तो इसे साफ पानी से धोना है।
  • 2 हफ्ते तक इसका यूज करने से लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – How to lose belly fat: बेली फैट को करना चाहते हो हमेशा के लिए खत्म तो पीएं यह देसी शर्बत, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

चेहरे पर अमरूद की पत्तियां और शहद का नुस्खा लगाने के फायदे

अमरूद की पत्तियां और शहद हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसके यूज से स्किन की टोन बेहतर होती है। खास बात ये भी है कि एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के चलते अमरूद की पत्तियों और शहद स्किन पर चमक लाते हैं।

ये नुस्खा गर्मियों में सूर्य की यूवी किरणों से होने वाले प्रभाव से स्किन को बचाता है। चेहरे, गर्दन और हाथों की त्वचा पर आने वाला कालापन दूर होता है।

अमरूद और शहद में पाए जाने वाले एंटीबैकटीरियल गुण चेहरे पर आने वाले मुंहासे, पिंपल्स और झाइयों को दूर करते हैं। इसके यूज से नेचुरल ग्लो भी आता है।

इसे भी पढ़ें – Healthy Best Juices For Breakfast: सुबह की शुरुआत करें इस जूस के साथ, आज ही डाइट का बनायें हिस्सा, इन बिमारियों से पाएं मुक्ति

[ Disclaimer: आपको बता दें कि ये लेख आपकी जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। ]

 

Exit mobile version