युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है। उन्हें पहली बार भारत की वनडे टीम में मौका मिला है। तिलक ने इसी महीने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज। उन्होंने टी20 डेब्यू सीरीज में जमकर धमाल मचाया।
तिलक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर थे। उन्होंने कुल 173 रन जुटाए। हालांकि, तिलक हाल ही में आयरलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे। वह एक मैच में शून्य पर आउट हुए जबकि दूसरे मुकाबले में केवल एक रन बना सके। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तिलक को एशिया कप 2023 के लिए भारत के 17 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना गया है। उन्हें पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है।
हालांकि, राहुल और श्रेयर के आने से तिलक के एशिया कप में खेलने की उम्मीदें थोड़ी धुंधली हो गई हैं, क्योंकि मध्यक्रम में स्थान खाली नहीं है। राहुल पूरी मैच-फिटनेस हासिल नहीं करने की सूरत में शुरुआत में बाहर रह सकते हैं लेकिन फिर भी सूर्यकुमार यादव के खेलने की अधिक संभावना है। अगर टीम मैनेजमेंट कोई बोल्ड निर्णय लेता है तो तिलक की प्लइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। चर्चा है कि तिलक टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2023 प्लान का हिस्सा हैं। वहीं, पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि तिलक को सीधे वर्ल्ड कप में वनडे डेब्यू का मौका देने से बेहतर है कि उन्हें पहले आजमाना चाहिए। श्रीकांत को तिलक के एशिया कप में खेलने की उम्मीद है।
विश्व कप विजेता खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”तिलक वर्मा को बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू ना कराएं। तिलक को उससे पहले वनडे सीरीज में मौका दें। तिलक वर्मा प्रॉमिसिंग है। एशिया कप उसके लिए बड़ा अवसर है। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ना सिर्फ उनका प्रदर्शन बल्कि शानदार टेम्परामेंट भी देखा। उन्हें इससे एक्सपोजर मिलेगा।”
श्रीकांत ने जोर देकर कहा कि तिलक को वर्ल्ड कप से वनडे में मैदान पर उतारना चाहिए, चाहे वो एशिया कप हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज। बता दें कि भारत की वर्ल्ड कप से पहले घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेसिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ंत होगी। श्रीकांत ने कहा, ”तिलक में जबर्दस्त क्षमता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है लेकिन वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने से पहले उसे वनडे सीरीज खेलनी चाहिए। हमें उसे सही से तैयार करने की जरूरत है।”
Read Also: Twitter का नाम बदलकर बुरी तरह गड्ढे में गिरे Elon Musk, छोटी सी गलती करवा देगी बिजनेस ठप