Home News “मैच हारने के बाद इतना खुश तो जितने के बाद कितना”, ...

“मैच हारने के बाद इतना खुश तो जितने के बाद कितना”, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

0
"मैच हारने के बाद इतना खुश तो जितने के बाद कितना", पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने जीता करोड़ों फैंस का दिल

IPL 2023: पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने जीता करोड़ों फैंस का दिल आपको बता दें कि,  13 अप्रैल की शाम को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस (PBKS vs GT) के बीच मैच खेला गया. मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है.

इसलिए मोहाली में होने वाले पंजाब के मैचों में अक्सर पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) दिख जाती हैं. 13 अप्रैल को भी प्रीति अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड में मौजूद में थी. हालांकि पंजाब किंग्स गुजरात से हार गई लेकिन प्रीति जिंटा ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

इसे भी पढ़ें – Hardik Pandya: मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने किया किस, जानकर क्रिकेट जगत में मचा तहलका, देखकर आपकी आँखे खुली रह जाएँगी

फैंस को प्रीति जिंटा ने गिफ्ट की जर्सी

पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ग्राउंड में पहुँची. जिंटा का अभिवादन करने के लिए फैंस पहले से ही मौजूद थे जो उनके नजदीक आने पर और खुश हो गए. प्रीति जिंटा ने भी पंजाब को सपोर्ट करने पहुँचे फैंस को निराश नहीं किया और पंजाब किंग्स की जर्सी फैंस को दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें प्रीति जिंटा को फैंस की तरफ जर्सी के पैकेट फेंकते हुए देखा जा रहा है.

सपोर्ट के लिए हमेशा मौजूद रहती हैं जिंटा

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) IPL की शुरुआत से ही पंजाब किंग्स से जुड़ी हुई हैं. टीम का प्रदर्शन चाहे जैसा रहा हो लेकिन प्रीति पंजाब किंग्स की हौसला अफजाई के लिए हमेशा मौजूद रहती हैं और खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास देती हैं.

प्रीति (Preity Zinta) को सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों में भी पंजाब किंग्स के मैचों में टीम के समर्थन के लिए उपस्थित देखा जाता है.

अबतक ट्रॉफी नहीं जीत सकी पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग का ये 16 वां सीजन है. लेकिन पंजाब किंग्स और उनके मालिकों के लिए सबसे निराशाजनक बात ये है कि पंजाब एक बार भी IPL नहीं जीत पाई.

टीम मैनेजमेंट अपनी तरफ से पूरी कोशिश जरुर करती है जैसे बड़े और अच्छे खिलाड़ियों को जोड़ना, कोचिंग स्टाफ में बड़े नामों की मौजूदगी लेकिन इसके बावजूद पंजाब का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन 2014 में रहा जब वो फाइनल में पहुँची थी लेकिन तब उसे कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें – DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स का खाता न खुलने पर गुस्से से बिलखिलाये डेविड वॉर्नर, इन 3 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

Exit mobile version