IPL 2023: रन मशीन विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर कड़ी मेहनत करते हैं और इस मामले में वह दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं. विराट अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत करते हैं और शायद इसलिए वह क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज़ भागने वाले खिलाड़ी है.
विराट अपने करियर में फिटनेस को लेकर कोई रुकावट पैदा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी पहचान दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटर के रूप में बनाई है. इसी बीच स्पोर्टहबनेट ने दुनिया के टॉप 10 फेमस खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. विराट कोहली एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
इसे भी पढ़ें – “मैच हारने के बाद इतना खुश तो जितने के बाद कितना”, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने जीता करोड़ों फैंस का दिल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे आगे
दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर फुटबॉल की दुनिया से ही लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) का नाम आता है.
वहीं तीसरे नंबर पर ब्राज़ील के मशहूर फुटबॉलर नेमार जूनियर (Neymar) का नाम दर्ज है. चौथे स्थान पर अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स भी इस सूची में शामिल हैं. वहीं भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) इस सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं.
विराट दुनिया में बना चुके हैं अपनी पहचान
टीम इंडिया के रन मशीन कोहली अपनी पहचान न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में बना चुके हैं. विराट कोहली ने हाल ही में अपने करियर का 25 हज़ार इंटरनेशनल रन पूरा किया है.
अपने शानदार खेल के दम पर उन्होंने दुनिया के करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बानया है और शायद इसलिए लोग विराट को बतौर क्रिकेटर दुनिया भर में फॉलो करते हैं.
विराट दुनिया के सबसे फेमस क्रिकेटर है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 245 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और इतनी बड़ी संख्या में दुनिया के किसी भी क्रिकेटर को फॉलो नहीं किया जाता है.
Top 10 most famous Athletes in the World 2023 [Sportshubnet]:
1) Cristiano Ronaldo
2) Lionel Messi
3) Neymar Jr
4) Lebron James
5) Virat Kohli
6) Conor MacGregor
7) Roger Federer
8) Rafal Nadal
9) John Cena
10) Tiger WoodsKing Kohli – Face of World Cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2023
स्पोर्टहबनेट द्रारा जारी की गई लिस्ट
- 1 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- 2 लियोनल मैस्सी
- 3 जूनियर
- 4 लेब्रोन जेम्स
- 5 विराट कोहली
- 6 कोनोर मैकग्रेगर
- 7 रोजर फेडरर
- 8 रफाल नडाल
- 9 जॉन सीना
- 10 टाइगर वुड्स
इसे भी पढ़ें – DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स का खाता न खुलने पर गुस्से से बिलखिलाये डेविड वॉर्नर, इन 3 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर