Home Lifestyle Solution to hair problems: झड़ते बालों को बनायें घना, आज ही बनायें...

Solution to hair problems: झड़ते बालों को बनायें घना, आज ही बनायें घरेलू तरीके हैं ये हेयर मास्क

0
Solution to hair problems

बालों को चमकदार बनाने का तरीका : लड़कियों के बाल अधिकतर कई तरह के स्टाइलिंग टूल और प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से खराब हो जाते हैं। जिसकी वजह से बाल टूटने, झड़ने और रूखे होने लगते है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे असरदार रहते हैं और बालों को सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

अलसी का जेल

Solution to hair problems
Solution to hair problem

अलसी के बीज से बना जेल बालों पर नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी होते हैं। साथ ही बालों को मजबूती भी मिलती है।

प्याज का तेल

प्याज का रस बालों पर असर दिखाता है। वहीं प्याज से बने तेल का बालों के झड़ने पर असर होता है और वो मजबूत बनते हैं।

बालों का झड़ना

इसके साथ ही बालों को शाइन मिलती है और वो सॉफ्ट होते हैं।

मेथी का पेस्ट

बालों के झड़ने से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो रातभर मेथी दाने को भिगोकर लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है।

बालों को चमकदार बनाने का तरीका

साथ ही बाल सॉफ्ट और चमकदार बनते हैं। बालों का डैमेज बंद होता है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version