Sunday, April 28, 2024
HomeNewsदशकों तक दर्शक नहीं भूल पाएंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का फाइनल मुकाबला,...

दशकों तक दर्शक नहीं भूल पाएंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का फाइनल मुकाबला, जानिए क्या होगा खास

icc world cup 2023 final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड का फाइनल मुकाबले में सिर्फ एक दिन बाकी है, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। जीसीए के अधिकारियों को दावा है कि यह अब तक का सबसे भव्य और रोमांचित करने वाला मैच होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को दर्शक दशकों तक याद रखेंगे? गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) की तरफ से दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को रोमांचकारी बनाने की तैयारी की गई है। फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों और दूसरे स्टॉफ को मिलाकर करीब 1.40 लाख लोगों की मौजूदगी होगी।

इतना ही नहीं इस महामुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका है जब किसी क्रिकेट मैच के दौरान एयर शो होगा और वायु सेना की सूर्य किरण टीम स्टेडियम के ऊपर से गुजरेगी।

इसके अलावा आखिर में लेजर लाइट और आतिशबाजी से नरेंद्र मोदी का नजारा ऐसा होगा कि दर्शक आनंदित हो उठेंगे, लेकिन इस सब के बीच बड़ा सवाल यही है कि आखिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस फाइनल मुकाबले के लिए इतनी ज्यादा भव्य तैयारियां क्यों की जा रही हैं?

दुनिया देखेगी भारत की ताकत

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले को अभूतपूर्व बनाने के लिए पीछे बड़ी वजह है कि यह मुकाबला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ है। सिर्फ स्टेडियम उनके नाम पर नहीं है बल्कि पूर्व में वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्हीं के वक्त पर भारत में दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बनाने का सपना देखा गया था। ऐसे में जीसीए और बीसीसीआई की कोशिश है कि फाइनल मुकाबले को लंबे समय तक याद रखने वाला बनाया जाए। यही वजह है कि जब मैच के दौरान लाइव परफॉरमेंट और लेजर शो के साथ आतिशबाजी होगी तो दर्शक निश्चित तौर अचरज मे पड़ेंगे। इसमें एयर शो एक अद्भुत रोमांच देगा।

मजबूत होगी अहमदाबाद की दावेदारी

गुजरात सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। अगस्त महीने में गुजरात सरकार ने गोलंपिक नाम से एक बॉडी भी बनाई है। जो राज्य में ओलंपिक खेलों के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भारत सरकार से समन्वय बनाकर ओलंपिक खेलों के आयोजन के दावेदारी पेश करेगी। यही दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हो रहा है तो राज्य सरकार की तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गई है। एक सफल और यादगार आयोजन से निश्चित तौर पर अहमदाबाद जो पहले से यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज सिटी है उसकी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए दावेदारी मजबूत होगी।

यही स्थान बनेगा आयोजन का केंद्र

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मोटेरा में स्थित है। अभी यहां तक मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी है। भविष्य में इस स्टेडियम और अधिक कनेक्टिविटी देने की दिशा में काम हो रहा है। राज्य सरकार सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को एक बड़े स्पोर्ट्स हब के तौर पर विकसित कर रही है, यहीं केंद्र बड़े खेलों के आयोजन का केंद्र बनेगा।

यही वजह है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। जिसमें एयर शो से लेकर धूम मचा रहे खलासी सांग की प्रस्तुति को जोड़ा गया है। आदित्य गढ़वी गोती लो (Goti lo) सांग की प्रस्तुति देंगे। दूसरी पारी जब खत्म होगी तो लेजर और लाइट शो होगा। मैच से पहले पहले एयर शो का आयोजन होगा, जो कि 15 मिनट का होगा।

 Read Also: 17 हजार से भी कम में Google Pixel 7, साथ मिल रहा EMI ऑप्शन

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments