Home News SRH vs GT: Big News! दिल्ली के बाद अब इस टीम को...

SRH vs GT: Big News! दिल्ली के बाद अब इस टीम को लगा तगड़ा झटका IPL 2023 से बाहर होना तय

0
SRH vs GT: Big News! दिल्ली के बाद अब इस टीम को लगा तगड़ा झटका IPL 2023 से बाहर होना तय

IPL 2023 SRH vs GT: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 62वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को ठोस प्रदर्शन करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हरहाल में ये मैच जीतना चाहेगी.

इसे भी पढ़ें – BAN vs IRE: एशिया कप से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका खतरनाक ऑलराउंडर कैच लपकने की कोशिश में हुआ चोटिल

प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक और जीत पर्याप्त होगी. वहीं, सनराइजर्स के 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अगले दौर में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है. गुजरात को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था जिसमें राशिद खान ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. गुजरात 12 मैचों में 16 अंक लेकर अब भी अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. उसे अगर मगर की परिस्थितियों से बचने के लिए अगले दोनों मैचों में गलतियों में सुधार करके बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें जिंदा

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. सनराइजर्स की टीम अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों से भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी. तब वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. सनराइजर्स की टीम अपनी गलतियों से ही ऐसी परिस्थिति में पहुंची है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ एक समय वह जीत की स्थिति में थी. लेकिन उसके गेंदबाज अंतिम छह ओवरों में 80 रन का बचाव नहीं कर पाए थे. राहुल त्रिपाठी की नाकामी भी टीम को भारी पड़ रही है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में केवल 199 रन बनाए हैं. कप्तान एडेन मार्कराम भी आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 207 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें – RR vs RCB के बीच आज होगा महामुकाबला, दोनों टीमों की प्लेइंग में बड़ा बदलाव, जानिए नयी प्लेइंग 11 टीम

टीम इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद:

  • एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद,
  • राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा,
  • मार्को यानसन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी,
  • भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक,
  • हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन,
  • आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा,
  • समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर,
  • नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Latest News! सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से, सचिन-जयसूर्या जैसे खास प्लेयर की लिस्ट में शामिल

Exit mobile version