Home News SRH vs LSG: शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल का छलका दर्द...

SRH vs LSG: शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल का छलका दर्द कहा, मेरे पास शब्द नहीं है

0
SRH vs LSG: शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल का छलका दर्द कहा, मेरे पास शब्द नहीं है

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल का छलक आया दर्द कहा, मेरे पास शब्द नहीं है आखिर कैसे मिली जीवन भर न भूलने वाली हार। आईपीएल 2024 का 57वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

आक्रामक अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स पर टूटे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 160 से अधिक के लक्ष्य का सबसे तेजी से पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मैच में बुधवार को 10 विकेट से हरा दिया। जीत के लिये 166 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया। हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें आठ चौके और आठ छक्के शामिल थे। वहीं शर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये। उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े ।

इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं लखनऊ 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है। इसके साथ ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है ।

हेड और शर्मा ने पावरप्ले में 107 रन बनाये । उन्होंने लखनऊ के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और कृष्णप्पा गौतम जैसे स्पिनर से गेंदबाजी की शुरूआत कराने का लखनऊ का दाव भी उल्टा पड़ा। वहीं शर्मनाक हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान भी दिया है।

10 विकेट से हारने के बाद क्या बोले केएल राहुल?

केएल राहुल ने 10 विकेट से मैच हारने के बाद कहा, ‘मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं है। हमने टी.वी. पर इस तरह की बैटिंग देखी है। लेकिन ये अविश्वसनीय बल्लेबाजी थी। हर गेंद बल्ले के बीच में लग रही थी। उनके स्किल्स कमाल के थे। उन्होंने अपने छक्के लगाने की स्किल्स पर कड़ी मेहनत की है।

उन्होंने हमें दूसरी पारी में पिच कैसी खेली है, यह जानने का मौका ही नहीं दिया। उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि पहली गेंद से ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए। हारने वाली टीम होने के नाते, लिए गए फैसलों पर सवाल उठते हैं। हम 40-50 रन कम बना पाए। पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद हम गति नहीं पकड़ सके। आयुष और निकी ने अच्छा बल्लेबाजी करके हमें 166 तक पहुंचाया। लेकिन अगर हम 240 रन भी बना लेते तो भी वह शायद चेज कर लेते।’

हैदराबाद अपनी इस जीत के साथ 12 मैचों में अब 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं 12 मैचों में 12 पॉइंट के साथ लखनऊ छठे पॉजिशन पर है। उनका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना अब मुश्किल लग रहा है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version