Home Sports SRH vs LSG Highlights : 6 छक्के, 6 चौके लगाने वाले पूरन...

SRH vs LSG Highlights : 6 छक्के, 6 चौके लगाने वाले पूरन नहीं शार्दुल ठाकुर बने प्लेयर ऑफ द मैच

0
SRH vs LSG Highlights

SRH vs LSG Highlights, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद की टीम को एलएसजी के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एलएसजी के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का एक बार फिर से रौद्र रूप देखने को मिला। पूरन ने इस मैच में 6 चौके और 6 छक्के लगाकर महज 26 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी, लेकिन इतनी शानदार पारी खेलने के बाद भी पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया।

पूरन नहीं शार्दुल ठाकुर बने प्लेयर ऑफ द मैच

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे। इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन उनको चोटिल मोहसिन खान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स में मौका मिला, जिसको शार्दुल दोनों हाथों से भुना रहे हैं। अभी तक शार्दुल ने दोनों ही मैचों कमाल की गेंदबाजी की है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते शार्दुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LSG ने 16.1 ओवर में जीता मैच

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए थे। सनराइजर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली थी। जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 33 रन और कप्तान पैट कमिंस ने महज 4 गेंद पर 18 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 191 रन के लक्ष्य को 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। एलएसजी की तरफ से निकोलस पूरन ने 70, मिचेल मार्श 52 और अब्दुल शमद ने नाबाद 22 रन की पारी खेली थी।

और पढ़ें –

Exit mobile version