Home Sports SRH vs RCB Highlights: दिनेश कार्तिक आतिशी पारी के बावजूद नहीं दिला...

SRH vs RCB Highlights: दिनेश कार्तिक आतिशी पारी के बावजूद नहीं दिला पाये RCB को जीत, 25 रन से मिला झटका

0
SRH vs RCB Highlights: दिनेश कार्तिक आतिशी पारी के बावजूद नहीं दिला पाये RCB को जीत, 25 रन से मिला झटका

SRH vs RCB Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में महज 3 विकेट पर 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बनाया गया ये आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर रहा। अभी तक किसी भी टीम ने आईपीएल इतिहास में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया है।

पारी की शुरुआत करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी शानदार रही। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे कम एडेन मार्करम ने 17 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए। जबकि अब्दुल समद ने 10 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए। दोनों के बीच 19 गेंद पर 56 रन की साझेदारी हुई। ऐसे ही सनराइजर्स हैदराबाद का कारवां चलता गया।

मैच के शुरुआत से ही ट्रेविस हेड RCB के गेंदबाजों के लिए काल बन गए। जबतक RCB के गेंदबाज उनपर लगाम लगाते तब ट्रेविस हेड अपना काम कर चुके थे। ट्रेविस हेड ने महज 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 102 रन बनाए थे। हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 67 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा ने भी अपना बेहतरीन योगदान दिया उन्होंने 22 गेंदों पर शानदार 34 रन बनाए।

आइये जानते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में कैसा था RCB का प्रदर्शन।

  • सनराइजर्स हैदराबाद की तरह रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की भी शुरुआत काफी अच्छी रही। विराट कोहली ने भी इस मैच में 20 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली।
  • विल जैक्स इस मुकाबले कुछ खास नहीं कर पाये महज 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं कप्तान डुप्लेसि ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो 62 रन बनाकर आउट हो गए।
  • रजत पाटीदार 9 रन जबकि सौरव चौहान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। महिपाल लोमरोर ने 19 रन बनाए।
  • दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में खूब फाइट किया और 83 रन बनाकर आउट हो गए।
  • इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन बनाए और इस टीम को 25 रन से हार मिली।
  • ये इस सीजन में आरसीबी की 7वें मैच में छठी हार रही तो वहीं हैदराबाद की छठे मैच में चौथी जीत रही।
  • अब 8 अंक के साथ हैदराबाद चौथे नंबर पर है जबकि 2 अंक साथ आरसीबी 10वें स्थान पर है। ट्रेविस हेड को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version