Saturday, April 20, 2024
HomeNewsदुनिया का नंबर 1 टी-20 गेंदबाज बना श्रीलंका का उपकप्तान (vice captain),...

दुनिया का नंबर 1 टी-20 गेंदबाज बना श्रीलंका का उपकप्तान (vice captain), घातक गेंदबाजी से तोड़ सकता है भारतीय बल्लेबाजों की कमर

IND vs SL T20I Match: श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे (IND vs SL) पर आने वाली है जहा तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 3 जनवरी से हो जाएगी।

हाल ही में श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। आपको बता दें भारत के खिलाफ होने वाले T20I मैच से पहले श्रीलंका ने कहर मचाने के लिए चली बड़ी चाल, टी20 के नंबर 1 गेंदबाज को ही बना दिया. उपकप्तान(vice captain) आइये जानते कौन है धाकड़ बल्लेबाज,  भारत ने मंगलवार को अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। हार्दिक पांड्या टी20 और रोहित शर्मा वनडे सीरीज में कप्तान होंगे। वही श्रीलंका की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी डसुन शनाका के हाथों में होगी।

श्रीलंका टीम में वानिन्दु हसरंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी (Wanindu Hasaranga gets big responsibility in Sri Lanka team) 

टी20 के नंबर-1 गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा को श्रीलंका की टीम ने प्रमोशन दिया है। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वही, भानुका राजपक्षे और नुवान तुषारा को केवल टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जेफरी वांडरसे और नुवानिडू फर्नांडो को वनडे टीम में जगह दी गई है।

इसे भी पढ़ें – Big Latest News! Sanju Samson’s career: संजू सैमसन की ये छोटी मिस्टेक करियर का कर सकती है खात्मा

टी20 और वनडे टीम के लिए अलग अलग उपकप्तान चुने गए हैं। कुसल मेंडिस को वनडे टीम और वानिंदु हसरंगा को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हाल ही में समाप्त हुए लंका क्रिकेट लीग में अविष्का फर्नांडो ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें भारतीय दौरे के लिए चुना गया। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था जिसके बाद उन्हें एक बड़ी चोट के कारण लंबे कार्यकाल के लिए बाहर होना पड़ा।

भारत दौरे के लिए श्रीलंका टी20 टीम (Sri Lanka T20 squad for India tour)

दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (वीसी), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।

भारत दौरे के लिए श्रीलंका वनडे टीम(Sri Lanka ODI squad for India tour)

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (वीसी), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थेक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमक करुणारत्ने , दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिंदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा।

इसे भी पढ़ें – Shikhar Dhawan had warned Rishabh years ago: शिखर धवन ने सालों पहले दी थी चेतावनी, गाड़ी धीरे चलाया करो ऋषभ, देखिये पूरी रिपोर्ट VIDEO के साथ

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments