Sudden price drop of Moto Razr 40 and Razr 40 Ultra, Motorola: मोटोरोला ने भारत में अपने Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. आइए आपको बताते हैं अब यह स्मार्टफोन कितनी कीमत में मिल रहा है. Motorola एक जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो अपने यूजर्स को हर प्राइस रेंज में बेहतरीन फोन्स उपलब्ध करा चुकी है. अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, मगर कम बजट की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो परेशान मत होइए. यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. मोटोरोला ने भारत में अपने Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो मोटोरोला का यह ऑफर आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. कम कीमत में आपको शानदार स्पेसिफिकेशन्स और फोल्डेबल डिस्प्ले जैसी खासियत मिल रही है. यह डील यूजर्स को कटिंग-एज फोल्डेबल स्मार्टफोन को किफायती कीमतों पर खरीदने का एक आकर्षक मौका दे रही है. आइए आपको बताते इन स्मार्टफोन की कीमत में कितनी गिरावट हुई है और अब आप इन्हें कीतनी कीमत पर खरीद सकते हैं.
Read Also: Flipkart पर धाकड़ डील, Samsung का धाँसू फोन खरीदें मात्र 9,990 रुपये में, देखें डिटेल्स
Motorola ने कीमतों को कितना कम किया
मोटोरोला ने Moto Razr 40 स्मार्टफोन को 59,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया थी. इसकी कीमत में 15,000 रुपये की कटौती की गई है. वहीं. कंपनी ने Moto Razr 40 Ultra को 89,999 रुपये की लॉन्च प्राइस पर मार्केट में उतारा था. अब इसकी कीमत में 20,000 रुपये की गिरावट की गई है.
Motorola नई कीमतें
अब Moto Razr 40 स्मार्टफोन 44,999 रुपये कीमत पर मिल रहा है. वहीं, Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन 69,999 रुपये में मिल रहा है.
Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra Specifications
दोनों मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं.
Moto Razr 40 Specification
डिस्प्ले: Moto Razr 40 Ultra जैसा ही फोल्डिंग डिस्प्ले
कवर डिस्प्ले: 1.5-इंच
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1
बैटरी: 4,200mAh, 33W फास्ट वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग
कैमरा: 64MP मेन, 13MP अल्ट्रावाइड (रियर), 32MP (फ्रंट)
Moto Razr 40 Ultra
डिस्प्ले: 6.9-इंच pOLED, 1080p रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट तक
कवर डिस्प्ले: 3.6-इंच, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1
बैटरी: 3,800mAh, 33W फास्ट वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग
कैमरा: 12MP मेन, 13MP अल्ट्रावाइड (रियर), 32MP (फ्रंट)
Read Also: Motorola स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Android 14 लेकर आया बड़ा अपडेट, तुरन्त जान लें