IPL 2023: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्सरते हुए 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
गुजरात की पारी के दौरान हैदराबाद के सामने है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी क एक समय ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम 220-225 के टोटल तक तो आसानी से पहुंच जाएगी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार के शानदार स्पैल के चलते ऐसा हुआ नहीं। वहीं भुवी ने गुजरात की पारी के आखिरी ओवर के दौरान तो 4 विकेट ले लिए।
एक ही ओवर में विकेट्स की झड़ी
भुवी जब गुजरात की पारी का आखिरी ओवर डालने आए तो उनका स्कोर 5 विकेट खोकर 186 रन था। लेकिन फिर भुवनेश्वर ने कहर मचा दिया। भुवी ने इस ओवर की पहली हा गेंद पर शतक ठोकने वाले शुभमन गिल को आउट कर दिया। वहीं इसके बाद अगली बॉल पर भुवी ने राशिद खान को आउट किया।
तीसरी गेंद पर हैट्रिक चांस था, लेकिन भुवी ने इस बार नूर अहमद को रन आउट किया। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका ने एक रन लिया। इसके बाद भुवी ने अगली गेंद पर मोहम्मद शमी को लॉन्ग ऑन पर कैच कराकर लगातार चैथा विकेट हासिल किया। लेकिन बीच में एक रन आउट के चलते उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।
Incredible @BhuviOfficial claimed his second five-wicket haul in IPL with his economical bowling display 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #GTvSRH | @SunRisers
Revisit his five-wicket haul here 🎥🔽https://t.co/N5CkdHu36Q
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
भुवनेश्वर कुमार का आखिरी ओवर:
- पहली गेंद- विकेट (शुभमन गिल)
- दूसरी गेंद- विकेट (राशिद खान)
- तीसरी गेंद- रन आउट (नूर अहमद)
- चौथी गेंद- एक रन
- पांचवीं गेंद- विकेट (मोहम्मद शमी)
- छठी गेंद- बाय का एक रन
गुजरात ने बनाए 188 रन
वहीं मैच की बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस मैच में गिल के शतक के अलावा गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।
उसके अलावा गुजरात की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल किए।