Home Health Summer Exercise Best Tips: अगर आप भी गर्मियों में ज्वाइन करना चाहते...

Summer Exercise Best Tips: अगर आप भी गर्मियों में ज्वाइन करना चाहते है जिम सेंटर या करना चाहते हैं वर्कआउट, तो उससे पहले ये जरूर जान लें

0
Summer Exercise Best Tips: अगर आप भी गर्मियों में ज्वाइन करना चाहते है जिम सेंटर या करना चाहते हैं वर्कआउट, तो उससे पहले ये जरूर जान लें

Summer Exercise Tips: अगर आप गर्मियों में वर्कआउट करने की सोच रहे हैं, तो उस दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान में रखना होगा. वरना आप बीमार पड़ सकते हैं और वर्कआउट से लंबा ब्रेक लेना पड़ सकता है. इसलिए यहां जानें कुछ खास बातें…

Summer Exercise Tips: गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं. सर्दियों के मुकाबले इस मौसम में खुद को फिट रखना काफी आसान होता है. लेकिन कई बार तेज गर्मी, पसीने की वजह से थोड़ी देर वर्कआउट करने से ही थक जाते हैं. इसके अलावा इस मौसम में कई बार खाने का भी दिल नहीं करता, तो इससे भी वर्कआउट के दौरान एनर्जी की कमी हो जाती है लेकिन कुछ और भी वजहें हैं, जो इस मौसम में आपके वर्कआउट में रूकावट पैदा कर सकती हैं. आइये जानें इनके बारे में.

इसे भी पढ़ें – Best Dandruff Removal TIPS: डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते का इस तरह करें इस्तेमाल, समस्या से हमेशा के लिए मिल जायेगा छुटकारा

1. सबसे पहले सुबह उठकर एक्सरसाइज करें

गर्मी के मौसम में सुबह 9 बजे के बाद ही बाहर का टेम्प्रेचर काफी गर्म होने लगता है, तो अगर आपको सुबह वर्कआउट करना पसंद है, तो आपको 8 से 9 बजे के बीच एक्सरसाइज निपटा लेना चाहिए.Summer Exercise Tips: गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं. सर्दियों के मुकाबले इस मौसम में खुद को फिट रखना काफी आसान होता है.

लेकिन कई बार तेज गर्मी, पसीने की वजह से थोड़ी देर वर्कआउट करने से ही थक जाते हैं. इसके अलावा इस मौसम में कई बार खाने का भी दिल नहीं करता, तो इससे भी वर्कआउट के दौरान एनर्जी की कमी हो जाती है लेकिन कुछ और भी वजहें हैं, जो इस मौसम में आपके वर्कआउट में रूकावट पैदा कर सकती हैं. आइये जानें इनके बारे में.

इसे भी पढ़ें – Eating too much salt can be a health hazar: इतना भी नमक खाना हो सकता है सेहत के लिए खतरा… ये हम नहीं WHO ने दी है चेतावनी हो जायें सावधान

सबसे पहले सुबह उठकर एक्सरसाइज करें(Exercise first thing in the morning)

गर्मी के मौसम में सुबह 9 बजे के बाद ही बाहर का टेम्प्रेचर काफी गर्म होने लगता है, तो अगर आपको सुबह वर्कआउट करना पसंद है, तो आपको 8 से 9 बजे के बीच एक्सरसाइज निपटा लेना चाहिए.

2. गर्मियों में ज्यादा पानी पिएं(Drink more water in summer)

गर्मियों में एक्सरसाइज के दौरान काफी पसीना निकलता है, जिस वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो इसके लिए सही मात्रा में पानी पीना भी बेहद जरूरी है, लेकिन एक्सरसाइज के दौरान बहुत ज्यादा पानी पीने की गलती न करें. सुबह उठकर 2 ग्लास गुनगुना या नॉर्मल पानी पिएं. पानी में नींबू-शहद मिलाकर भी पी सकते हैं. इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी. बस ध्यान रखें कि एक्सरसाइज और पानी पीने के बीच 30 से 40 मिनट का गैप हो.

वर्कआउट के तुरंत बाद न नहाएं(Don’t shower immediately after a workout)

गर्मी और पसीने की वजह से ज्यादातर लोग एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद नहा लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से आप बीमार पड़ सकते हैं. तो वर्कआउट के बाद थोड़ी देर आराम करें, जिससे शरीर का टेम्प्रेचर नॉर्मल हो जाए. उसके कम से कम एक घंटे बाद नहा सकते हैं.

4. एनर्जी ड्रिंक्स पीने से बचें(Avoid drinking energy drinks)

एक्सरसाइज के दौरान होने वाली थकान मिटाने, स्ट्रेंथ और स्टैमिना बढ़ाने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स का इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन एनर्जी ड्रिंक्स में अच्छी-खासी मात्रा में ग्लूकोज होता है. इसकी जगह आप नॉर्मल पानी थोड़ी मात्रा में पिएं.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: विराट कोहली(Virat Kohili) की स्टाइल में हरलीन देओल(Harleen Deol) बाउंड्री से गोली के रफ़्तार से स्टम्प पे जड़ा थ्रो, देखकर बल्लेबाज कीआँखे टंग गयी, देखें वीडियो

[Disclaimer: ये जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ]

Exit mobile version