Suryakumar Yadav gave a heart winning reply regarding the entry on Sanju Samson: संजू सैमसन पर की एंट्री को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिल जीतने वाला जवाब, आपको बता दें संजू सैमसन भले ही इस समय भारतीय टीम का हिस्सा ना हों लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्शकों के बीच से उनके नाम की गूंज ही सुनाई दे रही थी।
भारतीय क्रिकेट टीम में अक्सर एक नाम के सेलेक्ट होने या ना सेलेक्ट होने पर लगातार चर्चा होती रहती है। उस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उसके टीम में ना होने पर भी मैदान पर फैंस के बीच उसके चर्चे रहते हैं। वो नाम है भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का। सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में उन्होंने 2022 में टीम को उपविजेता भी बनाया था।
लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह स्थायी नहीं रहती है। अक्सर उनके साथ भेदभाव के आरोप भी लगते रहते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में भी संजू सैमसन के नाम की गूंज लगातार दर्शकों के बीच से आ रही थी।
फिर यह गूंज आती भी क्यों ना जब मुकाबला संजू सैमसन के शहर में ही था। इस मैच में संजू हालांकि नहीं थे लेकिन उनका नाम लगातार चर्चा में था। टीम की बस के अंदर वो नहीं थे लेकिन टीम की बस के बाहर उनकी तस्वीरें छाई हुई थीं।
कुछ फैंस ने नाराजगी भी जताई और यही कारण था कि इस मैच के टिकट भी कुछ खास मात्रा में नहीं बिके। मैच के दौरान फैंस संजू, संजू चिल्ला रहे थे। उसी बीच कुछ फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से एक सवाल भी पूछा। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें – “हो गया दूध का दूध पानी का पानी ” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह लेगा ये धाकड़ खिलाड़ी
हमारा संजू किधर है?
सोशल मीडिया पर तीसरे वनडे के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस सूर्यकुमार यादव के सामने संजू, संजू के नारे लगे रहे हैं। जब सूर्या उनसे इंटरऐक्ट करके उनकी तरफ देखते हुए उनके सवाल को सुनते हैं, तो एक सवाल आता है कि हमारा संजू किधर है? इसका जवाब सूर्या जिस तरह देते हैं उसने कईयों का दिल जीत लिया होगा।
जब सूर्या के सामने यह सवाल आता है तो वह अपने हाथों से दिल का साइन बनाते हैं और अपने हाथ को सीने पर रखकर जवाब देते हैं। उनका जवाब साफ था कि, संजू सैमसन हमारे दिल में हैं। यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है।
https://twitter.com/TrivandrumIndia/status/1614696666057117696?s=20&t=KU5Vk50oUnmc6M5lveAFdw
आपको बता दें कि संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे। पहले मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला और फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए। इसके बाद खबर आई कि वह बाकी की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। फिर वनडे की टीम में तो वह पहले से ही नहीं थे।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषित की गई वनडे और टी20 की टीम से भी सैमसन का नाम गायब दिखा। इसके बाद फिर सवाल उठे कि उनके साथ बीसीसीआई ने गलत व्यवहार किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पहले टी20 के बाद संजू ने एक पोस्ट करते हुए ऑल इज वेल लिखा था।
अब यह तो बोर्ड ही जानता है कि संजू को लेकर उसकी क्या प्लानिंग है। फिलहाल उनकी जगह को लेकर जो अस्थिरता चल रही है वो साफ बताती है कि मैनेजमेंट का रुख उनके लिए स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
इसे भी पढ़े – विराट कोहली के धमाकेदार शतक पर अनुष्का शर्मा ने किया प्यार का इजहार