Home News Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा किया चौकांने वाला खुलासा?...

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा किया चौकांने वाला खुलासा? नहीं मिलेगा आईपीएल में खेलने का मौका

0
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा किया चौकांने वाला खुलासा? नहीं मिलेगा आईपीएल में खेलने का मौकाSuryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा किया चौकांने वाला खुलासा? नहीं मिलेगा आईपीएल में खेलने का मौका

Suryakumar Yadav in IPL: भारत के ‘मिस्टर-360 डिग्री बल्लेबाज’ कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए. वह तीनों मैचों में ‘गोल्डन डक’ बने यानी हर मैच में पहली-पहली गेंद पर आउट. अब आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) में उनके खेलने पर भी कुछ क्रिकेट आलोचक बात कर रहे हैं.

Suryakumar Yadav in IPL 2023: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से हरा दिया. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा, जो पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुआ. अब आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) में उनके खेलने पर भी कुछ क्रिकेट आलोचक बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन पेमेंट तो हों जायें सावधान, Online Electricity Bill पे समय अचानक अकाउंट से कट गए 7 लाख रुपये, जानिए क्या है नया स्कैम

लगातार 3 मैच में गोल्डन डक बने सूर्या || Surya became a golden duck in 3 consecutive matches

भारत के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ से मशहूर सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 बार ‘गोल्डन डक’ बने. वनडे सीरीज के तीनों मैचों में वह खाता खोले बिना पहली-पहली गेंद पर आउट हो गए. चेन्नई में अगर वह क्रीज पर जम जाते तो जाहिर तौर पर मैच में जीत मिल सकती थी. कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में सूर्या को मौका भी दिया. दिलचस्प है कि आईपीएल में भी सूर्यकुमार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. अब सोशल मीडिया पर सूर्या को लेकर मीम भी शेयर किए जा रहे हैं. कुछ लोगों को ये संदेह है कि रोहित कहीं सूर्या को आईपीएल में मौका ही ना दें.

2012 से IPL खेल रहे हैं सूर्या || Surya is playing IPL since 2012

बता दें कि सूर्यकुमार यादव साल 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि उस सीजन में सूर्या ने केवल एक मैच खेला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद वह 2013 में आईपीएल नहीं खेल पाए. फिर साल 2014 में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. ऐसा ही हाल 2017 तक चला. फिर 2018 में सूर्या ने 14 मैचों में 512 रन बना दिए.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ”, KKR को लगा तगड़ा झटका, बुलेट की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज हुआ घायल

2019 और 2020 में दिखा जलवा || Shown in 2019 and 2020

आईपीएल के 2019 और 2020 के एडिशन में सूर्या ने 16-16 मैच खेले. 2019 में उन्होंने 32.61 के औसत से 424 जबकि 2020 में 40 के औसत से 480 रन ठोके. सूर्यकुमार ने 2021 के सीजन में 14 मैच खेले और कुल 317 रन बनाए. पिछले सीजन में सूर्या ने 8 मैचों में 43.29 के औसत से कुल 303 रन बनाए. मुंबई के इस धुरंधर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 123 मैच खेले हैं जिनमें 16 अर्धशतकों की मदद से कुल 2644 रन बनाए. उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 136 से भी ज्यादा का है.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया की सीरीज खत्म होते ही तबाह हो गया इन 6 स्टार खिलाड़ियों का करियर

Exit mobile version